रेलवे यूनियन चुनाव में भगवा लहराने की तैयारी
जमशेदपुर में झारखंड, ओडिशा और बंगाल के दक्षिण पूर्व जोन रेलवे यूनियन की मान्यता के चुनाव की तैयारी चल रही है। 4 से 6 दिसंबर को होने वाले चुनाव में 76,000 से अधिक रेलकर्मियों के वोट डालने की उम्मीद है।...
जमशेदपुर। झारखंड ओडिशा और बंगाल स्थित दक्षिण पूर्व जोन रेलवे यूनियन की मान्यता के चुनाव में भगवा लहारने की तैयारी है। इससे दिल्ली रेलवे बोर्ड से गार्डेनरीच दक्षिण पूर्व जोन तक रेलवे मजदूर संघ दूसरे संगठन से तालमेल करने में जुटा है। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इम्पलाइज एशोसिएशन, ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इम्पलाइज फेडेरेशन, रेल कर्मचारी ट्रैकमैन एसोसिएशन व ऑल इंडिया इंजीनियरिंग फेडेरेशन एवं अन्य एसोसिएशन डीपीआरएमएस को समर्थन दे रही है। मालूम हो कि रेलवे में 11 वर्षो बाद यूनियनो की मान्यता को लेकर 4, 5 एवं 6 दिसंबर को चुनाव होने वाला है। जबकि पांच वर्षो में चुनाव का प्रावधान है। दक्षिण पूर्व जोन में मान्यता के चुनाव में मेंस कांग्रेस, मेंस यूनियन समेत आठ यूनियनों ने नामांकन किया था। इसमें एक यूनियन का नामाकंन स्क्रूटनी में सोमवार को रद्द हो गया। रेलवे यूनियन चुनाव को लेकर जोन के चक्रधरपुर, रांची, खड़गपुर व आद्रा मंडल में 90 से ज्यादा मतदान केंद्र बनने की उम्मीद है, जहां तीन दिनों में 76 हजार से ज्यादा रेलकर्मी अपने पसंद के यूनियन को वोट देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।