दुर्व्यवहार के आरोप में पोटका विस के सामान्य प्रेक्षक हटाए गए
पोटका विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मो. जुबैर अली हाशमी को निर्वाचन आयोग ने दुर्व्यवहार के आरोप में वापस बुला लिया है। उन्हें चुनाव कार्य से वंचित किया गया है। इस मामले की रिपोर्ट पर कार्रवाई...
विधानसभा चुनाव में पोटका विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक 2008 बैच के आईएएस अधिकारी मो. जुबैर अली हाशमी को दुर्व्यवहार के आरोप में निर्वाचन आयोग ने वापस बुला लिया है। साथ ही उन्हें अगले आदेश तक चुनाव कार्य से वंचित कर दिया है। निर्वाचन आयोग के सचिव सौम्यजीत घोष ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को पत्र लिखकर इसका निर्देश दिया है। फिलहाल पोटका के सामान्य प्रेक्षक का दायित्व 2013 बैच के आईएएस अधिकारी और जुगसलाई के सामान्य प्रेक्षक कुलांगे विजय अम्रुता को ही सौंपा गया है। आयोग के सचिव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इस मामले की क्रियान्वयन रिपोर्ट भी मांगी है। बताया जाता है कि जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन पहुंचे थे। परंतु हाशमी सर्किट हाउस में उपलब्ध सुविधाओं से नाराज थे। वे अपने लिए लगातार अतिरिक्त सुविधाओं की मांग कर रहे थे इसके कारण वे बात-बात पर कर्मचारियों को फटकार लगा रहे थे। शनिवार को हाशमी ने उन्हें समझाने पहुंचे एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ सबके सामने दुर्व्यवहार किया। इस बात की रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन आयोग से की। इसके बाद आयोग ने हाशमी के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।