Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsElderly death due to cold in Parsudih

परसूडीह में ठंड लगने से खड़ंगाझाड़ के वृद्ध की मौत

परसूडीह थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में मंगलवार सुबह टेल्को खड़ंगाझाड़ निवासी कमल डे (60) का शव बरामद हुआ। इसकी जानकारी दुकानदारों ने पुलिस और परसूडीह कृषि बाजार समिति के सचिव को दी। सूचना मिलने पर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 8 Jan 2020 05:26 PM
share Share
Follow Us on

परसूडीह थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में मंगलवार सुबह टेल्को खड़ंगाझाड़ निवासी कमल डे (60) का शव बरामद हुआ। इसकी जानकारी दुकानदारों ने पुलिस और परसूडीह कृषि बाजार समिति के सचिव को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर परसूडीह फुटपाथ दुकानदार समिति के अध्यक्ष धीरज यादव और मृतक के दूर के रिश्तेदार मदन प्रसाद भी पहुंचे। मृतक के रिश्तेदार मदन ने बताया कि कमल डे अपने परिवार को छोड़ कर पिछले दो वर्षों से स्थानीय एक दुकान में काम कर जीविका चलता था। बाजार समिति द्वारा बनायी गई दुकान के ऊपरी तल में वह अकेले ही रह रहा था। फुटपाथ दुकानदार समिति के अध्यक्ष धीरज यादव ने कहा कि मृतक काफी दिनों से बीमार था। परसूडीह पुलिस ने बताया कि बीमारी से या ठंड लगने से कमल डे की मौत हुई हो सकती है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें