Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEducational Initiative Project Anveshan 2 0 Empowers 750 Students in Jamshedpur

प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 : जिले के स्कूली विद्यार्थियों को कराई तकनीकी एवं औद्योगिक ज्ञान की अनुभूति

जमशेदपुर में जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के विकास के लिए 'प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0' का आयोजन किया गया। इसमें 750 विद्यार्थियों ने 11 प्रखंडों के 25 सरकारी स्कूलों से भाग लिया। छात्रों ने तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 8 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 : जिले के स्कूली विद्यार्थियों को कराई तकनीकी एवं औद्योगिक ज्ञान की अनुभूति

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रोजेक्ट अन्वेषण की पहली कड़ी जनवरी माह में 15 विभिन्न विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी। अब इस अभिनव पहल का दूसरा चरण अन्वेषण 2.0 और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 11 प्रखंडों से चयनित 25 सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया।विद्यार्थी प्रातः अपने-अपने विद्यालय प्रांगण से उत्साह और ऊर्जा के साथ रवाना हुए तथा शहर में स्थित नौ प्रमुख संस्थानों का भ्रमण किया जिनमें एनटीटीएफ, सेंटर फॉर एक्सीलेंस, टाटा जू, जेआरडी टाटा स्पोट्स कॉम्पलेक्स, टाटा मोटर्स इंडो डेनिश टूल रूम आदित्यपुर और एनएमएल सीएसआईआर जैसे संस्थानों का परिभ्रमण किया।

इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण, वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं, औद्योगिक प्रक्रियाओं, अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं एवं टाटानगर के ऐतिहासिक महत्व से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना था। सभी संस्थानों में विद्यार्थियों का पंजीकरण, संस्थान प्रतिनिधियों द्वारा परिचय सत्र और संक्षिप्त प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनके परिवहन की समुचित व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक समूह के साथ दो-दो शिक्षक प्रतिनियुक्त थे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न संस्थान प्रतिनिधियों से पूछे, जिनका संतोषजनक समाधान उन्हें प्राप्त हुआ। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के दिशा-निर्देशानुसार इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान गर्मी को ध्यान में रखते बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया। उन्होंने इस एक्सपोजर विजिट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शैक्षणिक यात्रा का यह अनुभव न केवल बच्चों के ज्ञान को समृद्ध करेगा, बल्कि उनके भविष्य की मजबूत नींव रखने में भी मदद मिलेगा। जब विद्यार्थी प्रयोगशालाओं, औद्योगिक इकाइयों और विश्वस्तरीय संस्थानों को अपनी आंखों से देखते हैं, तो उनके भीतर कुछ नया करने की जिज्ञासा जन्म लेती है। यह एक्सपोजर उन्हें पढ़ाई से जोड़ने के साथ-साथ जीवन के वास्तविक आयामों से भी परिचित कराता है। इस यात्रा से मिली प्रेरणा उनके सपनों को दिशा देगी और वे आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे। जिज्ञासु मन अब केवल किताबों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सृजनात्मकता, नवाचार और समाज में बदलाव लाने की सोच से भर जाएगा। माना जा रहा है कि यह पहल आने वाली पीढ़ी को सक्षम, सजग और संकल्पित नागरिक बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास होगी ऐसी आशा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें