Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरEastern Singhbhum Hosts 747th Eye Camp by Indian Red Cross Society

स्व. काशी देवी-सोहनलालजी चांडक स्मृति नेत्र शिविर 23 से

जमशेदपुर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 23 से 25 नवंबर तक 747वां नेत्र शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन, आंखों की जांच, मोतियाबिंद का चयन और ऑपरेशन का कार्य किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 20 Nov 2024 12:03 PM
share Share

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 747वां नेत्र शिविर 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कोलकाता निवासी जीडी चांडक के संयोजन में उनके माता-पिता स्व. काशी देवी-सोहनलाल जी चांडक के स्मृति में आयोजित किया जायेगा। 23 नवम्बर शनिवार को नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन के पश्चात उनके आंखों की जांच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों के चयन के साथ ही आंखों के अन्य बीमारियों से प्रभावित नेत्र रोगियों को जरूरत के अनुसार परामर्श व दवा प्रदान किया जायेगा। आंखों के ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त नेत्र रोगियों का रविवार को राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन डॉ. बीपी सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ विवेक केडिया, डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियो के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच के पश्चात उन्हें चश्मा, दवा व ऑपरेशन कराये आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें