चौकीदार नियुक्ति में होगी अभी और देर
पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार की नियुक्ति में देरी हो रही है। 305 पदों के लिए परीक्षा में 224 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं, जिसके कारण 81 पद खाली रह सकते हैं। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार से...
पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार नियुक्ति में अभी देर होगी। जिला प्रशासन इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार से इस मामले में मार्गदर्शन की मांग की गई है। 305 पदों की नियुक्ति की परीक्षा में मात्र 224 ही शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके हैं। इसके कारण 81 पद खाली रह जाने की आशंका है। जिला प्रशासन ने इस बात के लिए मार्गदर्शन मांगा है कि कई बीट से छह-सात अभ्यर्थी लिखित व शारीरिक परीक्षा में पास कर गये हैं। वहां किसी एक की ही नियुक्ति होगी। बाकी सफल होकर भी नियुक्त नहीं हो सकेंगे। इसलिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार से पूछा है कि क्या ऐसे सफल अभ्यर्थियों को किसी और बीट के लिए चयनित किया जा सकता है या नहीं। अगर नहीं, तो फिर लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सेकेंड लिस्ट निकाली जा सकती है। माना जा रहा है कि पहली लिस्ट के लिए तय कटऑफ में मात्र एक अंक की कमी करने पर काफी संख्या में अभ्यर्थी पास हो जाएंगे। फिर उनकी शारीरिक परीक्षा लेकर खाली पदों को भरा जा सकता है। अब देखना है कि राज्य सरकार कब तक इस मामले में मार्गदर्शन देती है। इसकी वजह से फिलहाल चौकीदार नियुक्ति की प्रक्रिया एक तरीके से थम सी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।