सहायक अध्यापकों को जनवरी से चार फीसदी बढ़ा मानदेय मिलेगा
पूर्वी सिंहभूम के सभी पारा शिक्षकों को जनवरी 2024 से चार फीसदी बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। छठी से आठवीं कक्षा के टीचर को 25,200 रुपये और पहली से पांचवीं कक्षा के टीचर को 23,530 रुपये मिलेंगे। प्रशिक्षित...
पूर्वी सिंहभूम समेत प्रदेश के सभी पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) को नए साल में जनवरी से चार फीसदी बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। स्कूली शिक्षा विभाग ने अगले तीन साल यानी 2027 तक के लिए बढ़ोतरी की राशि तय कर दी है। जनवरी 2025 से छठी से आठवीं में पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 25,200 रुपये मिलेंगे। वहीं, जनवरी 2025 में वर्ग एक से पांचवीं तक पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 23,530 रुपये मिलेंगे। प्रशिक्षित शिक्षकों को जो छठी से आठवीं तक को पढ़ाने वाले हैं, उन्हें 20,384 रुपये मिलेंगे। आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 21,788 रुपये दिए जाएंगे। प्रशिक्षित वर्ग एक से पांच पारा शिक्षक को 18,816 रुपये मिलेंगे। इस कैटेगरी में जो आकलन परीक्षा पास हैं, उन्हें 20,112 रुपये मिलेंगे। पारा शिक्षकों के मासिक मानदेय की गणना आकलन परीक्षा के परिणाम की तिथि 29 सितंबर 2023 के आधार पर की गई है। इससे पहले जनवरी 2024 से छठी से 8वीं में पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 24,300 और पहली से 5वीं वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 22,680 मिल रहे थे। जबकि प्रशिक्षित पारा शिक्षकों (वर्ग छह से आठ) को 19,656, जबकि आकलन पास के बाद 21,008 रुपये दिये जा रहे थे। इसी तरह सिर्फ प्रशिक्षित (वर्ग एक से पांच) पारा शिक्षकों को 18,144 रुपये और आकलन परीक्षा पास करने वाले को 19,392 दिए जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।