खराब खाना देने पर दुरंतो के पेंट्रीकार पर एक लाख रुपये जुर्माना
दुरंतो एक्सप्रेस के पेंट्रीकार पर यात्री को खराब खाना देने के कारण एक लाख रुपये जुर्माना हुआ है। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन की पहल पर आईआइसीटीसी ने पेंट्रीकार संचालक से तत्काल जुर्माना वसूलने का आदेश...
दुरंतो एक्सप्रेस के पेंट्रीकार पर यात्री को खराब खाना देने के कारण एक लाख रुपये जुर्माना हुआ है। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन की पहल पर आईआइसीटीसी ने पेंट्रीकार संचालक से तत्काल जुर्माना वसूलने का आदेश दिया।
इससे टाटानगर से दुरंतो व राजधानी एक्सप्रेस में खाना-नाश्ता चढ़ाने वालों में भी हड़कंप है। सूचना के अनुसार, दस दिनों पहले हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस के एक यात्री ने रेलवे बोर्ड के ट्विटर पर खराब खाना देने की शिकायत दर्ज कराई थी। इससे जोन स्तर में आईआइसीटीसी एवं रेलवे ने जांच कराई। यात्री की शिकायत की पुष्टि होने से सोमवार को जुर्माने का आदेश हुआ। ट्रेन यात्रियों को ताजा, गुणवत्तायुक्त भोजन-नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए रेलवे वाणिज्य व खानपान अधिकारियों को औचक जांच करने का आदेश पहले से है। शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के तहत 2019 में 16 पेंट्रीकार संचालकों से लाखों रुपये जुर्माना वूसला गया है। टाटानगर एवं दक्षिण-पूर्व जोन के ट्रेनों की पेंट्रीकार में रेलवे वाणिज्य व खानपान समेत आईआइसीटीसी जांच करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।