Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDue to the rush of passengers two special trains will run between Patna and Durg

यात्रियों की भीड़ के कारण पटना और दुर्ग के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें एक स्पेशल ट्रेन दुर्ग से पटना एवं दूसरी स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रक्सौल के बीच चलेगी। दोनों ट्रेनें एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 31 Oct 2020 06:23 PM
share Share
Follow Us on

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें एक स्पेशल ट्रेन दुर्ग से पटना एवं दूसरी स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रक्सौल के बीच चलेगी। दोनों ट्रेनें एक फेरे के लिए चलेंगी। दुर्ग से रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन छह नवंबर को दुर्ग स्टेशन से प्रात: 7.25 बजे रवाना होगी और रायपुर, बिलासपुर, झारसुगड़ा, राउरकेला होते हुए संध्या 5.40 मिनट पर चक्रधरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन टाटानगर, पुरुलिया, आसनसोल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए रक्सौल 7 नवंबर को दिन के एक बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ट्रेन संख्या 08295 होगा। इस ट्रेन में कुल 23 बोगी लगे होंगे जिसमें दो एसी, आठ स्लीपर तथा 11 सामन्य बोगी शामिल हैं। वहीं दूसरी ट्रेन सात नवंबर को दुर्ग स्टेशन से पटना के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन दुर्ग से प्रात: 7.25 बजे खुलकर चक्रधरपुर संध्या 5.40 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन 8 नवंबर को प्रात: आठ बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे। इनमें दो एसी, आठ स्पीलर एवं 11 जनरल बोगियां होंगी। इस ट्रेन की संख्या 08296 होगी। दोनों ट्रेनों में जिन यात्रियों का टिकट कन्फार्म होगा, वही यात्रा कर सकते हैं। दोनों ट्रेनों का आरक्षण जल्द ही प्रारंभ होगा। जेनरल बोगी के लिए भी सिटिंग आरक्षण अनिवार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें