यात्रियों के अभाव में 6 बसों का ही हो सका परिचालन
शहर के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन में लगभग पांच महीने तक बसों का परिचालन बंद रहा। बुधवार को मिनी बसों का परिचालन शरू हुआ, लेकिन यात्रियों के अभाव में मात्र छह बसों का ही परिचालन हो...
शहर के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन में लगभग पांच महीने तक बसों का परिचालन बंद रहा। बुधवार को मिनी बसों का परिचालन शरू हुआ, लेकिन यात्रियों के अभाव में मात्र छह बसों का ही परिचालन हो पाया। यह छह बसें टाटा-कांड्रा व साकची-स्टेशन मार्ग पर ही चल पाईं। दूसरे रूट पर बसों का परिचालन नहीं किया गया। छह बसों में प्रत्येक बस में साढ़े तीन से चार सौ रुपये का नुकसान बस मालिक को उठाना पड़ा। टाटा-कांड्रा मार्ग के बसों में कुछ यात्रियों ने सफर किया, लेकिन साकची-स्टेशन मार्ग पर यात्रियों की कमी थी। बसें खाली ही दौड़ाई जा रही थीं। इस मार्ग पर पांच से छह यात्री ही बसों में सवार हो रहे थे। साढ़े पांच महीने से बसों का परिचालन ठप होने के कारण बसों को मरम्मत की जरूरत थी। बसों की मरम्मत की जा रही है। कई बसें मरम्मत के अभाव में नहीं चल सकीं। उन्हें दुरुस्त कर चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।