अलकायदा संदिग्ध के मामले में डीएसपी ने दी गवाही

अलकायदा के संदिग्ध मसूद अजहर उर्फ मोनू और मानगो के आजादबस्ती निवासी नसीम उर्फ राजू मामले में सोमवार को एडीजे 4 की अदालत में डीएसपी राजीव कुमार की गवाही हुई। राजीव कुमार उस वक्त यहां सार्जेंट मेजर थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 18 Feb 2020 06:03 PM
share Share

अलकायदा के संदिग्ध मसूद अजहर उर्फ मोनू और मानगो के आजादबस्ती निवासी नसीम उर्फ राजू मामले में सोमवार को एडीजे 4 की अदालत में डीएसपी राजीव कुमार की गवाही हुई। राजीव कुमार उस वक्त यहां सार्जेंट मेजर थे। उन्होंने हथियार की जांच की थी और उसे कारगर बताया था।

यह है मामला

25 जनवरी 2016 को जमशेदपुर के धतकीडीह के रज्जाक क्वार्टर से सामी के साथी व अलकायदा के संदिग्ध मसूद अजहर उर्फ मोनू और मानगो के आजादबस्ती निवासी नसीम उर्फ राजू को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था। अदालत में मसूद और नसीम के खिलाफ बिष्टूपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। जिला पुलिस से यह मामला एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस), झारखंड को भेज दिया गया और इस मामले की जांच अब एटीएस कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें