सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल को डीएसई ने किया शोकॉज
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की ओर से प्लेटिनम जुबली समारोह के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों से पैसे मांगने के आरोप में जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। स्कूल को...
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की ओर से प्लेटिनम जुबली समारोह के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों से पैसे मांगने के आरोप में जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। स्कूल को दो दिनों के अंदर लिखित जवाब शिक्षा विभाग को सौंपने का कहा गया है। इस मामले की शिक्षा सत्याग्रह के प्रमुख अंकित आनंद ने सोमवार को डीएसई से लिखित शिकायत की थी। इसमें बताया गया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा प्राचार्या सिस्टर रश्मिता के अधोहस्ताक्षरित पत्र विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों को भेजा गया है। इसमें आयोजन के लिए 31 अगस्त तक 15 सौ रुपये एक बंद लिफाफे में स्कूल को भेजने को कहा गया है। अंकित आनंद ने इसे अभिभावकों का आर्थिक दोहन बताते हुए स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग डीएसई से की थी।निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लगी तो तालाबंदी : आजसू पार्टी ने सोमवार को निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन दिया। खासकर सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल द्वारा प्लेटिनम जुबली के नाम पर अभिभावकों को 1500 रुपये 31 अगस्त तक जमा करने के लिए नोटिस भेजने पर हस्तक्षेप की मांग की गई। आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने शिक्षा के अधिकार कानून को सभी स्कूलों में सख्ती से लागू करने की मांग की। उसी का परिणाम है कि 2009 में शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया गया, परंतु अबतक कोई भी निजी स्कूल इस मापदंड पर खरा नहीं उतर पाया है। सरकार द्वारा कोई कठोर कार्रवाई भी नहीं की गई। इस सिलसिले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी तो आजसू आंदोलन करेगी। कन्हैया सिंह ने कहा कि आगामी सत्र में सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल द्वारा प्लेटिनम जुबली नहीं मनाने दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, समरेश सिंह, मानीक मल्लिक, चंदेश्वर पांडेय, अशोक जैन, उमाशंकर सिंह, अनूप सिंह, ललित सिंह, शहजादा खान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।