शोध पर चर्चा को आरवीएस के प्राचार्य जाएंगे मलेशिया
आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. राजेश तिवारी पांच नवंबर को मलेशिया और थाईलैंड के प्रतिष्ठित संस्थानों में शैक्षणिक चर्चाओं में भाग लेने जा रहे हैं। वे कुआलालंपुर में...
आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. राजेश तिवारी पांच नवंबर को मलेशिया और थाईलैंड के प्रतिष्ठित संस्थानों में शैक्षणिक चर्चाओं के लिए रवाना होंगे। यहां वे प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपने विशेषज्ञता को साझा करेंगे। इस यात्रा के दौरान डॉ. तिवारी मलेशिया के इंफ्रास्ट्रक्चर यूनिवर्सिटी कुआलालंपुर में अनुसंधान विमर्श में भाग लेंगे। इसके बाद वे बैंकॉक में एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस चर्चा का उद्देश्य दोनों देशों के अनुसंधान क्षेत्रों की प्रगति में योगदान और संस्थागत साझेदारी को बढ़ावा देना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।