डॉ. राजेंद्र भारती बने टाकू के अध्यक्ष, डॉ. इंदल पासवान महासचिव
टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के चुनाव में रविवार को एबीएम कॉलेज के डॉ. राजेन्द्र भारती अध्यक्ष चुने गए, जबकि घाटशिला कॉलेज के डॉ....
टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के चुनाव में रविवार को एबीएम कॉलेज के डॉ. राजेन्द्र भारती अध्यक्ष चुने गए, जबकि घाटशिला कॉलेज के डॉ. इंदल पासवान महासचिव बने। डॉ. राजेन्द्र भारती ने अपने प्रतिद्वंदी को-ऑपरेटिव कॉलेज के डॉ. राजीव कुमार को 14 मतों से हराया। डॉ. भारती को 95, जबकि डॉ. राजीव को 81 मत मिले।
इसी तरह महासचिव पद पर घाटशिला कॉलेज के इंदल पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रो. विनय कुमार गुप्ता को 13 मतों से हराया। इस पद के लिए तीन उम्मीदवार थे, जिसमें डॉ इंदल पासवान को 75, एलबीएसएम के प्रो. विनय कुमार गुप्ता को 62 और को-ऑपरेटिव कालेज के डॉ. अमर कुमार सिंह को 39 मत मिले। मतदान अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए हुआ, जबकि अन्य पांच उपाध्यक्ष, पांच सचिव, एक कोषाध्यक्ष, दो जोनल सचिव को पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया है। कुल वोट 176 पड़े।
रविवार को ग्रेजुएट कॉलेज में उत्सव का माहौल था। यहां लगभग 200 लोग एकत्रित थे, जिसमें 168 मतदाता थे। मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होकर 12.30 में खत्म हो गई। टाटा कॉलेज चाईबासा में 14 वोट दिए जाने थे, जिसमें आठ ही पड़े। मतपत्र लेकर ग्रेजुएट कॉलेज आने में थोड़ा विलंब हुआ, लिहाजा मतों की गिनती का काम अपराह्न तीन बजे शुरू हुआ।
डॉ. इंदल ने शुरुआत से बनाई थी बढ़त
महासचिव पद के लिए पहले चक्र की मतगणना में अमर कुमार पांडेय ने इंदल पासवान से एक मत की बढ़त बनाई, लेकिन उसके बाद लगातार नीचे होते चले गए। दूसरे चक्र से इंदल पासवान और विनय कुमार के बीच टक्कर शुरू हुई, लेकिन लगातार इंदल पासवान बढ़त बनाते हुए जीत तक पहुंचे।
संगीत का लिया आनंद
मतदान के बाद वोटों की गिनती से पहले शिक्षकों के बीच वीमेंस कॉलेज के संगीत शिक्षक सनातन दीप ने समां बांधा और सभी कॉलेजों के शिक्षक उनकी गीतों में डूब गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।