जेआरडी में डॉग शो कल से, पहली बार दिखेंगे कीशोंड नस्ल के विदेशी श्वान
जमशेदपुर केनल क्लब 9 से 12 जनवरी तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स क्लब के आर्चरी ग्राउंड में डॉग शो का आयोजन करेगा। इस शो में 421 श्वान शामिल होंगे, जिसमें विदेशी नस्लें जैसे कीशोंड और साइबेरियन हस्की पहली...
जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से 9 से 12 जनवरी तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स क्लब के आर्चरी ग्राउंड में डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहली बार कीशोंड सहित अन्य विदेशी नस्ल के श्वान दिखेंगे। एफसीआई और जेकेसी शो में 421 श्वान मुकाबला करेंगे। वहीं, लोग रिंग में 4 हार्लेक्विन ग्रेट डांस भी देख सकेंगे। शो में 44 डोबरमैन और 31 साइबेरियन हस्की भी होंगे, जो जमशेदपुर में रिंग में पहले कभी नहीं देखे गए। क्लब की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फेडरेशन साइनोलॉजिक इंटरनेशनल (एफसीआई) और केनल क्लब ऑफ इंडिया (केसीआई) के संयुक्त बैनर तले 11 साल बाद जमशेदपुर में 34वां और 35वां एफसीआई डॉग शो का आयोजन होने जा रहा है। इसके पहले 2014 में एफसीआई डॉग शो हुआ था। ईस्टर्न जोन में जमशेदपुर केनल क्लब (जेकेसी) एकमात्र क्लब है, जिसे इस शो को दो बार आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जकेसी की ओर से 77वीं और 78वीं चैम्पियनशिप का भी आयोजन होगा। दोनों शो में श्वानों की उत्कृष्टता, श्रेष्ठ नस्ल और खेल भावना का उत्सव दिखेगा। उद्घाटन 9 जनवरी को जिले के डीसी अनन्य मित्तल करेंगे। शो की मेजबानी का गौरव जमशेदपुर केनल क्लब को 1977 में इसकी स्थापना के बाद केवल दूसरी बार प्राप्त हुआ है। विश्वस्तरीय श्वानों, विशेषज्ञ जजों और रोमांचक माहौल के साथ यह आयोजन सभी श्वानप्रेमियों और खेलप्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अवसर होगा। यह आयोजन स्थानीय और राष्ट्रीय श्वानों की नस्ल-निर्माण और खेल समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा, जो जमशेदपुर की बढ़ती प्रतिष्ठा को श्वानों की उत्कृष्टता के एक हब के रूप में और भी मजबूत करेगा। संवाददाता सम्मेलन में सेक्रेटरी सुदिप्तो सरकार, सहायक सचिव सौरभ हदस, पलाश घोष, संयुक्त सचिव रंजन कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष अर्थिता डे मौजूद थे।
यह होगा इन चार दिनों में
1 ओबेडियंस टेस्ट
2. लैब्राडोर स्पेशल्टी शो
3. बीगल स्पेशल्टी शो
4. डोबर्मन स्पेशल्टी शो
5. साइबेरियन हस्की स्पेशल्टी शो
ओबेडियंस प्रतियोगिता में 27 पोस्ट ग्रेजुएट क्वालिफाई श्वान करेंगे शिरकत
ओबेडियंस भारत में सबसे सम्मानित प्रतियोगिता है। इसमें 49 श्वान भाग ले रहे हैं। इनमें से 27 श्वान पोस्ट ग्रेजुएट क्वालिफिकेशन के लिए और 18 श्वान कम्पैनियन डॉग असेसमेंट (चिकित्सा उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले कुत्ते) के लिए भाग ले रहे हैं। भारत में अन्य ओबेडियंस शो में पोस्ट ग्रेजुएट और कम्पैनियन डॉग स्तर पर इन संख्याओं का आधा भी हिस्सा नहीं होता है।
शो में कई विदेशी नस्ल के श्वान
शो में कई विदेशी नस्लें भाग ले रहे हैं। कीशोंड और टॉय स्पैनियल पापिलॉन नस्लें पहली बार जमशेदपुर के ग्राउंड पर भाग लेने आ रहे हैं। कई ऐसी नस्लें भी हैं, जिन्हें वर्षों बाद इस ग्राउंड पर देखा जाएगा। मसलन समॉयड, मिनिएचर श्नौज़र, इंग्लिश सेट्टर, मिनिएचर पिंचर (जिसे मिनपिन भी कहा जाता है), डॉग डि बोरडॉक्स, डोगो अर्जेंटिनो, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर व अन्य। कुछ विदेशी नस्लें, जिसने पिछले साल भाग लिया था, इस साल भी दिखाई देंगे। जैसे:- शिपरके, फॉक्स टेरियर, जैक रसल टेरियर, इंग्लिश पॉइंटर, केन कोर्सो व अन्य।
शहर के पालतू कुत्तों के मालिकों के लिए कार्यक्रम
इस साल के शो में जमशेदपुर के पालतू कुत्तों के मालिकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जमशेदपुर के शीर्ष 8 श्वानों को बेस्ट इन शो से लेकर 8वें बेस्ट शो तक रैंक किया जाएगा। इन्हें जमशेदपुर के स्थानीय श्वानों का सर्वश्रेष्ठ घोषित किया जाएगा।
दुनिया भर से रहे हैं जज
इस साल के शो का एक विशेष आकर्षण जजों का पैनल है। ये दुनियाभर से चुने गए सर्वोत्तम जज हैं। सभी जज एफसीआई प्रमाणित हैं और उनमें से अधिकांश वर्ल्ड डॉग शो के नियमित जज हैं। इनमें से हर एक जज उस नस्ल के विकास में अग्रणी हैं, जिस पर वे विशेषज्ञता रखते हैं।
बॉक्स में
सड़क पर कुतों को पोट्टी कराने वालों को जिम्मेवार बनाने की कोशिश
इस साल जमशेदपुर के डॉग लवर्स को जागरूक किया जाएगा, ताकि वे कुत्तों को सड़क पर पोट्टी न कराएं। जेकेसी अध्यक्ष रुचि नरेन्द्रन ने बताया कि यह किसी भी तरह से एक जिम्मेवार और सभ्य नागरिक की निशानी नहीं है। हम डॉग लवर्स को जागरूक करेंगे कि वे अपने साथ प्लास्टिक बैग रखें। कुत्ते की पोट्टी को कचरे के डब्बे में डालें। बेंगलुरु में सड़क पर कुत्तों की पोट्टी कराने पर रोक है। इसबार शो में भाग लेने आ रहे श्वान के मालिकों को ही कुत्तों की पोट्टी को प्लास्टिक बैग में करके हटाना होगा। हम यहां पर प्लास्टिक बैग भी रखेंगे, ताकि लोग इसका इस्तेमाल कर सकें।
कार्यक्रम का विवरण
9 जनवरी
कैटलॉग वितरण और एग्जीबिट की बेंचिंग
शो का उद्घाटन
ओबेडियंस टेस्ट क्लास 5, 6 और 7
ओबेडियंस टेस्ट के लिए पुरस्कार वितरण
10 जनवरी
कैटलॉग वितरण और एग्जीबिट की बेंचिंग
ओबेडियंस टेस्ट क्लास 1, 2, 3 और 4
स्पेशियलिटी शो- लैब्राडोर, बीगल, डोबरमैन, साईबेरियन हस्की
सभी शो के लिए पुरस्कार वितरण
11 जनवरी
कैटलॉग वितरण और एग्जीबिट की बेंचिंग
34वां एफसीआई शो और 77वां जेकेसी शो
दिन के सभी शो के लिए पुरस्कार वितरण
12 जनवरी
35वां एफसीआई शो और 78वां जेकेसी शो
दिन के सभी शो के लिए पुरस्कार वितरण
जजों के पैनल में ये होंगे शामिल
जे रंगराजन (भारत), सीवी सुदर्शन (भारत), फ्रांसिस्को साल्वाडोर जानेइरो (पुर्तगाल), डेनिस कुज़ेल्ज़ (स्लोवेनिया), एंड्रियास साव्वा (साइप्रस), मारिया एलिसा रिज़िनी (ब्राज़ील), वासिलियोस एंड्रिआनोपोलोस (ग्रीस), डॉ. चक्कापन चंतारस्मी (थाईलैंड), गौरी नारगोलकर (भारत), एलेक्स (ताइवान)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।