बाहर आने पर नहीं लगाते मास्क, बैरिकेडिंग भी तोड़ देते हैं
कोरोना के दूसरे वेव में कदमा बाजार और गोलमुरी की रिफ्यूजी कॉलोनी को शहर का अबतक का सबसे बड़ा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां प्रतिदिन दर्जनों लोग...
कोरोना के दूसरे वेव में कदमा बाजार और गोलमुरी की रिफ्यूजी कॉलोनी को शहर का अबतक का सबसे बड़ा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां प्रतिदिन दर्जनों लोग कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से इन दोनों जगहों पर पुख्ता तैयारी की गई है। बावजूद इसके लोगों द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। न तो लोग मास्क पहन रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं।
कदमा बाजार 16 जगह सील, फिर भी चुपके से खुल रहीं दुकानें
कदमा बाजार में 200 दुकानों को सील किया गया है। पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है। फिर भी चोरी-चुपके कुछ दुकानें खुल रही हैं। दूसरी ओर, कदमा सोनारी लिंक रोड के वॉकिंग जोन में सब्जी बाजार लगाया गया है। यहां सब्जी लेते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कदमा इलाके में अबतक 600 लोग संक्रमित हैं। बाजार इलाके से ही यहां सक्रमण का विस्तार हुआ है। लिहाजा पूरे बाजार को सील कर दिया गया। कोरोना जांच अभियान में प्रतिदिन 50 से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं। पूरे कदमा बाजार और मेन रोड में 16 जगहों को सील किया गया है।
रिफ्यूजी कॉलोनी में जोखिम उठा रहे लोग
गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी में अबतक 73 लोग संक्रमित मिले हैं। बचाव के लिए पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। पूरे इलाके में 400 घर हैं। सारे घरों का सर्वे किया गया है। लोग घरों से नहीं निकलें, इसलिए बैरिकेडिंग की गई है। जबरन लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। रोक-टोक करने पर बार-बार लोगों के द्वारा किसी न किसी बात को अधार बनाकर बाहर जाने की इजाजत मांगी जा रही है। कृष्णा मंदिर के पास पुलिस की तैनाती है।
दीवार कूदकर बाहर जाते पकड़ाया
कॉलोनी का एक युवक मंगलवार को सुपरवाइजर फ्लैट की दीवार कूदकर बाहर जाते हुए पकड़ा गया। दीवार फांदने के बाद पुलिस ने दौड़ाकर उक्त युवक को पकड़ा। उसे बेरियर के पास बैठा लिया गया। उसकी जांच के लिए स्वैब लिया गया। कॉलोनी में प्रवेश के छह रास्ते हैं, जिसमें सभी को सील किया गया है। एक बेरियर को लोगों ने तोड़ दिया है।
265 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं
जिले में अब तक 265 कंटेनमेंट जोन और 4381 मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। घरों के बाहर पोस्टर लगाया गया है या फिर लाल फीता से घेरा गया है। इनमें ज्यादातर वैसे लोग हैं, जिनके द्वारा होम आइसोलेशन की स्वीकृति ली गयी है। तीनों नगर निकायों के द्वारा इनके घरों की निगरानी बरती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।