पारा शिक्षकों की जगह पढ़ाएंगे डीएलएड प्रशिक्षु
पारा शिक्षकों की हड़ताल से निपटने का फार्मूला शिक्षा विभाग ने निकाल लिया है। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया...
पारा शिक्षकों की हड़ताल से निपटने का फार्मूला शिक्षा विभाग ने निकाल लिया है। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।
इसमें एनआईओएस केंद्रों से डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को पारा शिक्षकों की जगह पठन-पाठन में लगाने का निर्देश दिया गया है। पूर्वी सिंहभूम में 2554 शिक्षक डीएलएड का प्रशिक्षण ले रहे हैं, इसमें 48 पारा शिक्षक भी शामिल हैं। इन 48 पारा शिक्षकों ने हड़ताल में शामिल नहीं रहने का घोषणा पत्र शिक्षा विभाग को समर्पित किया है। एक-दो दिनों में ही इन शिक्षकों को विभिन्न स्कूलों में योगदान करा दिया जाएगा। जिले में पारा शिक्षकों की संख्या 2198 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।