Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरDLC to investigate Tata Cummins union leader 39 s sacking

टाटा कमिंस यूनियन नेता की बर्खास्तगी की जांच डीएलसी करेंगे

कांग्रेस नेता व टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अनूप सिंह ने सोमवार को श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिलकर कमिंस नेता की बर्खास्तगी के मामले में चर्चा की और उन्हें ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 21 July 2020 05:42 PM
share Share

कांग्रेस नेता व टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अनूप सिंह ने सोमवार को श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिलकर कमिंस नेता की बर्खास्तगी के मामले में चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया कि कैसे एक यूनियन नेता को बर्खास्त किया गया तथा वहां के मजदूरों को धमकाया जा रहा है। अनूप ने बताया कि श्रममंत्री ने पूरे प्रकरण की जांच उपश्रमायुक्त से कराने को कहा है। उन्होंने जांच कराकर न्याय कराने का आश्वासन दिया है। इधर, टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता हर्षवर्द्धन ने कहा कि टाटा कमिंस यूनियन नेता अरुण सिंह की बर्खास्तगी के मामले में श्रम सचिव को अपने अधिकार का प्रयोग कर सीधे या प्रतिनिधि के माध्यम से दखल देना चाहिए। इस प्रकार की बर्खास्तगी से प्रबंधन गलत परिपाटी को अपनाने की आदत डाल रहा है। उल्लेखनीय है कि रविवार को एमडी अंजली पांडेय ने जूम पर बैठक कर यूनियन प्रतिनिधियों को दो टूक कह दिया था कि हिंसा पर कंपनी की जीरो टालरेंस की नीति से समझौता नहीं होगा। बर्खास्तगी वापस नहीं होगा। प्रबंधन ने सभी यूनियन प्रतिनिधियों को प्लांट से बाहर कर दिया। प्रबंधन ने दूसरे संस्थान में अरुण सिंह को काम दिलाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें