Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDLC summoned GM of Steel Wheels to 10

स्टील व्हील्स के जीएम को डीएलसी ने 10 को किया तलब

छोटा गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड को उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने गुरुवार को पत्र लिखकर कंपनी के स्थायी कर्मचारियों एवं संवेदकों के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को लॉकडाउन अवधि का वेतन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 6 June 2020 02:10 AM
share Share
Follow Us on
स्टील व्हील्स के जीएम को डीएलसी ने 10 को किया तलब

छोटा गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड को उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने गुरुवार को पत्र लिखकर कंपनी के स्थायी कर्मचारियों एवं संवेदकों के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को लॉकडाउन अवधि का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है। साथ ही, पत्र में यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव व झारखण्ड आम मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष राजीव पाण्डेय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आलोक में जवाब को साक्ष्य रहित बताते हुए बकाये वेतन आदि का भुगतान कर 10 जून को अपराह्न 1 बजे सशरीर लिखित जवाब देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भारी संख्या में मजदूर यूनियन नेता राजीव पांडेय पर झूठा मुकदमा दर्ज करने समेत बकाया वेतन आदि की मांग को लेकर सैकड़ों मजदूरों ने सात घंटे तक कंपनी गेट जाम कर प्रदर्शन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें