लोगों के भड़कने पर नगर परिषद ने उठाया दिवाली के बाद कचरा
दिवाली के अवसर पर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में कई अपार्टमेंट के सामने लक्ष्मी पूजा के दिन कचरा पड़ा रहा। नगर परिषद की लापरवाही और सफाई में कमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। निवासियों ने लगातार कचरा...
दिवाली को लेकर लोग अपने घर और फ्लैट को साफ करते हैं, लेकिन जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के कई अपार्टमेंट के सामने लक्ष्मी पूजा के दिन भी कचरा पड़ा रहा। घर-घर से कचरा उठाने में लापरवाही से ही यह स्थिति उत्पन्न हुई। जबकि अपार्टमेंट के निवासी लगातार नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी और सिटी मैनेजर को फोन कर कर कचरा उठाने का अनुरोध करते रहे। दिवाली में अपार्टमेंट और सड़क पर कचरे का ढेर फैलने फैलने से जुगसलाई नगर परिषद के सफाई और स्वच्छता के दावे की पोल खुल गई। दिवाली के तीन दिन पहले से जमा कचरे को शुक्रवार शाम लोगों के भड़कने पर नगर परिषद ने उठाया है। जबकि रोज फोन करने पर कचरा तत्काल उठाने का आश्वासन दिया जा रहा था। मालूम हो कि घर-घर से कचरा उठाने का नगर परिषद एजेंसी के माध्यम से हर महीने 80 रुपये प्रति घर लेती है, लेकिन कचरा उठाने वाली गाड़ी रोज सभी क्षेत्रों से कचरा उठाने की जिम्मेवारी पर नजर नहीं रखती है। फलस्वरूप कचरे का ढेर एकत्र हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।