Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDivine Journey of Kul Devi Shri Dhandhan Wali Dadi Maa s Rath Yatra Reaches Jugsalai

जुगसलाई में दिव्य ज्योत रथयात्रा का भव्य स्वागत, ढोल-नगाड़ों पर झूमे श्रद्धालु

कुल देवी श्री ढांढण वाली दादी मां की रथ यात्रा सोमवार को जुगसलाई पहुंची। श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण मंदिर में भव्य स्वागत किया। यहां भजन संध्या और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यात्रा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 31 Dec 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

भारत भ्रमण पर निकली कुल देवी श्री ढांढण वाली दादी मां की दिव्य ज्योत रथयात्रा सोमवार को जुगसलाई पहुंची। चौक बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर में रथयात्रा का श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के बीच भव्य स्वागत किया। दादी मां के मंगल गीत एवं आरती उतार कर रथयात्रा को राजस्थान शिव मंदिर के लिए रवाना किया गया। इसका आयोजन ढांढण शक्ति प्रचार मंडल टाटानगर की ओर से किया गया। शोभा यात्रा के आगे बैंड-बाजा पार्टी, छउ नृत्य की टीम एवं ऊंट चल रहे थे। महिलाएं एवं बच्चे दादी मां की ध्वजा के साथ शामिल हुए। शिव मंदिर परिसर पहुंचने पर सभी दादी मां के भक्तों का स्वागत किया गया। यहां भजनों का कार्यक्रम हुआ।

इस दौरान दादी मां का भव्य श्रृंगार, अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग, एवं मेहंदी उत्सव कार्यक्रम हुआ। श्री गणेश समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा एवं ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कोलकाता के मूलचंद्र बजाज ने गणेश वंदना किया। भजन संध्या में आमंत्रित कलाकार कोलकाता के मूलचंद बजाज, अविनाश अग्रवाल, मोनू मोर एवं कविता अग्रवाल द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने करो स्वागत दादी का..., धन्य घड़ी धन्य भाग्य हमारा दादी जी टाटा पधारा..., किसने सजाया तुम को मैया जी...आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।

दूसरे राज्यों के भक्त भी हुए शामिल

बता दें कि रथयात्रा का 19वां पड़ाव लौहनगरी में हुआ। यात्रा में कोलकाता, मुंबई, सूरत, अहमादाबाद, रांची, चाईबासा, चाकुलिया व अन्य स्थानों के भक्त शामिल हुए। धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक सीता राम भरतिया, माधव भरतिया, विराट भरतिया, निखिल बजाज, विनित भरतिया, रचित बजाज, कृष्णा भरतिया एवं हर्षित भरतिया समेत अन्य का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें