मसाला व्यापारी का बेटा बना नीट का जिला थर्ड टॉपर
दि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बुधवार को जारी किये गये नीट के परिणाम में जुगसलाई के मसाला व्यापारी के बेटे यश परवाल ने ऑल इंडिया 1800वीं रैंक हासिल करते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया...
दि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बुधवार को जारी किये गये नीट के परिणाम में जुगसलाई के मसाला व्यापारी के बेटे यश परवाल ने ऑल इंडिया 1800वीं रैंक हासिल करते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
जुगसलाई निवासी यश ने बताया कि उसके पिता बालकृष्ण परवाल की जुगसलाई बाजार में मसालों की थोक दुकान है। वहीं मां शकुन्तला देवी एक गृहणी हैं। यश ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उसे सबसे अधिक बड़े भाई देवेंद्र परवाल से काफी सहयोग मिला, जो अभी एक इंजीनियर है और बंगलौर की एरिक्शन कंपनी में काम कर रहे हैं। यश ने बताया कि यह उसका नीट के लिए तीसरा प्रयास था। पिछले प्रयास में उसे नीट में केवल 491 रैंक हासिल हुई थी, जबकि ऑल इंडिया रैंक 30 हजार से भी अधिक थी। पर उसने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत के साथ इस बार नीट में 638 अंक लाकर ऑल इंडिया 1800वीं रैंक हासिल किया। यश ने बताया कि इस सफलता में आकाश इंस्टीट्यूट के शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का योगदान रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।