Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरDistrict Third Topper of Masala Merchant s son Niyat

मसाला व्यापारी का बेटा बना नीट का जिला थर्ड टॉपर

दि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बुधवार को जारी किये गये नीट के परिणाम में जुगसलाई के मसाला व्यापारी के बेटे यश परवाल ने ऑल इंडिया 1800वीं रैंक हासिल करते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरThu, 6 June 2019 06:29 PM
share Share

दि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बुधवार को जारी किये गये नीट के परिणाम में जुगसलाई के मसाला व्यापारी के बेटे यश परवाल ने ऑल इंडिया 1800वीं रैंक हासिल करते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

जुगसलाई निवासी यश ने बताया कि उसके पिता बालकृष्ण परवाल की जुगसलाई बाजार में मसालों की थोक दुकान है। वहीं मां शकुन्तला देवी एक गृहणी हैं। यश ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उसे सबसे अधिक बड़े भाई देवेंद्र परवाल से काफी सहयोग मिला, जो अभी एक इंजीनियर है और बंगलौर की एरिक्शन कंपनी में काम कर रहे हैं। यश ने बताया कि यह उसका नीट के लिए तीसरा प्रयास था। पिछले प्रयास में उसे नीट में केवल 491 रैंक हासिल हुई थी, जबकि ऑल इंडिया रैंक 30 हजार से भी अधिक थी। पर उसने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत के साथ इस बार नीट में 638 अंक लाकर ऑल इंडिया 1800वीं रैंक हासिल किया। यश ने बताया कि इस सफलता में आकाश इंस्टीट्यूट के शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का योगदान रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें