टाटानगर स्टेशन से जब्त सोना, चांदी, हीरा व प्लेटिनम को मुक्त करने का आदेश
टाटानगर स्टेशन से एक करोड़ 57 लाख के सोना, चांदी, हीरा और प्लेटिनम को मुक्त करने का आदेश जिला व्यय समिति ने दिया। स्वर्ण व्यवसायियों ने प्रशासन को भरोसा दिया कि वे जांच के लिए उपस्थित रहेंगे। हालांकि,...
टाटानगर स्टेशन से जब्त एक करोड़ 57 लाख के सोना, चांदी, हीरा और प्लेटिनम को मुक्त करने का आदेश डिस्ट्रिक्ट एक्सपेंडिचर कमेटी ने मंगलवार को दे दिया। जब्त सोने-चांदी की मूर्तियां, सिक्के, बर्तन व अन्य जेवर को छुड़ाने के लिए स्वर्ण व्यवसायियों के साथ सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी डिस्ट्रिक्ट एक्सपेंडिचर कमेटी के एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान एवं ट्रेजरी अफसर अनुपम तिग्गा से मिले थे। चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने जिला कमेटी को भरोसा दिया कि प्रशासन व अन्य जांच एजेंसी को जब भी जरूरत पड़ेगी, संबंधित व्यवसायी उपस्थित होंगे। इससे जब्त सामान मुक्त करने का आदेश हो गया, लेकिन टाटानगर रेल थाना प्रभारी रामप्यारे राम ने बताया कि मंगलवार देर शाम तक कोई स्वर्ण व्यवसायी जब्त सोना, चांदी, हीरा व प्लेटिनम को लेने नहीं आया है। इधर, डिस्ट्रिक्ट एक्सपेंडिचर कमेटी में मंगलवार को चार अन्य मामलों की भी सुनवाई हुई। इसमें चेकपोस्ट से जब्त लाखों रुपये छोड़ने का भी निर्णय लिया गया। हालांकि दो मामलों की सुनवाई अभी चल रही है।
रविवार को वीआईपी पार्किंग से उड़नदस्ता टीम ने किया था जब्त
आरपीएफ क्राइम ब्रांच और उड़नदस्ता टीम ने रविवार सुबह टाटानगर स्टेशन की वीआईपी पार्किंग से जुगसलाई निवासी विवेकानंद झा को सोना, चांदी, हीरा और प्लेटिनम के साथ पकड़ा था, जो ट्रेन द्वारा हावड़ा से लाया गया था। इसके बाद जिला फ्लाइंग स्कवॉयड के अर्नव भट्टाचार्य ने रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जबकि जीएसटी एवं इनकम टैक्स की टीम ने भी स्टेशन पहुंचकर जब्त सामान की जांच के बाद कीमत का मूल्यांकन किया। हालांकि, सोना, चांदी, हीरा एवं प्लेटिनम बरामद होने के बाद जमशेदपुर के पांच स्वर्ण व्यवसायियों ने खरीदारी से जुड़े कागजात जांच टीम के समक्ष रखा। इससे डिस्ट्रिक्ट एक्सपेंडिचर कमेटी ने जब्त सभी सामान को मुक्त करने का आदेश दिया है। मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन से पहले भी चांदी का बड़ी खेप बरामद हुई थी, जिसे बाद में छोड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।