जिला प्रशासन ने लौटाए पटमदा के 13 परिवारो के राशन कार्ड
बंगाल के पड़ोसी जिले पुरुलिया के झालदा-1 प्रखंड अंतर्गत सरजुमातु गांव में भाजपा नेता शंकर महतो की मांग एवं स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के बाद जिले के उपायुक्त के आदेश पर स्थानीय प्रशासन...
बंगाल के पड़ोसी जिले पुरुलिया के झालदा-1 प्रखंड अंतर्गत सरजुमातु गांव में भाजपा नेता शंकर महतो की मांग एवं स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के बाद जिले के उपायुक्त के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने गांव के 13 कालिंदी परिवारों के राशन कार्ड महाजनों से लेकर उन्हें लौटा दिए। इसके साथ ही तत्काल राहत के रूप में 20-20 किलो चावल देकर मदद की। बताते हैं कि इस तरह के कई मामले और भी प्रशासन की जानकारी में आने के बाद इसमें जांच शुरू कर दी गई है। इधर, राशन कार्ड गिरवी रखने वाले महाजनों ने बिना शर्त के प्रशासन को लिखित देकर भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का वादा किया है। गौरतलब हो कि महाजनों का यह व्यवसाय पुरुलिया जिले के कई और भी गांव में राशन डीलरों की मिलीभगत से चलता है। अगर लॉकडाउन के बाद उन गरीब परिवारों के समक्ष भुखमरी की नौबत नहीं आती तो शायद मामले का खुलासा भी नहीं हो पाता। प्रशासन को इस तरह के 50 से अधिक मामलों की जानकारी मिली है जो भविष्य में जांच के क्रम में और बढ़ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।