प्रशासन व टाटा स्टील की वजह से नहीं सुलझा डिमना डैम के विस्थापितों की समस्या
डिमना डैम के विस्थापितों की बैठक रविवार को ग्राम प्रधान देवेन सिंह की अध्यक्षता में पुनसा ग्राम में हुई। भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि प्रशासन और टाटा स्टील की...

डिमना डैम के विस्थापितों की बैठक ग्राम प्रधान देवेन सिंह की अध्यक्षता में बोड़ाम प्रखंड के अंतर्गत लायलम पंचायत के पुनसा ग्राम में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि जिला प्रशासन और टाटा स्टील की निष्क्रियता के कारण डिमना बांध विस्थापितों की समस्या का अब तक समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को तेज करने के लिए 9 अप्रैल को ग्राम पुनसा में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में विस्थापित गांवों के लोग हिस्सा लेंगे और आंदोलन करने के लिए आगे की रणनीति भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उनके धैर्य की परीक्षा नहीं ली जाए, अन्यथा यह आंदोलन और मजबूत होता जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से मदन मोहन सोरेन, ग्राम प्रधान देवेन सिंह, ग्राम प्रधान विभीषण सिंह, विश्वनाथ सिंह, भानु सिंह, लव किशोर सिंह, महादेव सिंह, पेलाराम सिंह, गुरुपदो बेसरा, गुरदेव सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, कुश सिंह आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।