Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरDigital Life Certificate for Pensioners Hassle-Free Process Introduced in Jamshedpur

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से घर बैठे 70 रुपये में बनवाएं लाइफ सर्टिफिकेट

जमशेदपुर में पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया अब आसान हो गई है। 60,565 पेंशनर अब घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 Oct 2024 05:32 PM
share Share

क्षेत्रीय भविष्यनिधि कार्यालय, जमशेदपुर से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों की संख्या 60,565 है। सभी पेंशनरों को पेंशन जारी रखने के लिए वर्ष में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। लेकिन अब इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आज के दौर में पेंशनर घर बैठे पेंशनर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त (बिहार एवं झारखंड) संजय कुमार ने बताया कि पेंशनर को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए ईपीएफओ और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बीच समझौता हुआ है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर या ग्राहक निकटतम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से घर पर आकर जीवन प्रमाण पत्र बनाने का आग्रह कर सकते हैं। इस प्रकार से जारी होने वाला डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट पूरी तरह से कागज रहित और परेशानी मुक्त प्रक्रिया है। उन्होंने बताया गया कि उक्त डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर को मात्र 70 रुपए का शुल्क प्रदान करना होगा। प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आइपीपीबी या गैर आइपीपीबी ग्राहकों से कोई डोर स्टेप शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले पेंशनरों को बैंक, डाकघर या ईपीएफओ कार्यालय जाना पड़ता था। हालांकि, अभी भी पेंशनर के पास कॉमन सर्विस सेंटर, संबंधित बैंक शाखा और सरकारी ऑफिस में जाकर प्रमाण पत्र जमा करने का विकल्प मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें