रेलवे में 25 को बायोमेट्रिक आधारित जीवन प्रमाण का शिविर
जमशेदपुर में 25 नवंबर को दक्षिण पूर्व रेलवे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सहयोग से पेंशनभोगियों के लिए बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र सेवा शिविर आयोजित करेगा। इस सेवा से पेंशनभोगियों को...
जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे 25 नवंबर को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सहयोग से पेंशनभोगियों के लिए बायोमेट्रिक आधारित जीवन प्रमाण डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) सेवा शिविर आयोजित करेगा। पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के माध्यम से कार्यालय का भी चक्कर भी नहीं लगाना होगा। क्योंकि डीएलसी सेवा फिंगरप्रिंट और फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम से संचालित होती है। रेलवे पेंशनभोगियों की सुविधा में जीवन प्रमाणपत्र सिस्टम को सभी के लिए सुलभ बनाने में जुटा है। डाक सेवक भी मोबाइल में पोस्टइन्फो एप्लिकेशन व क्यूआर कोड के साथ पेंशनभोगियों को दरवाजे पर उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।