धनतेरस पर सर्राफा बाजार में 200 करोड़ का कारोबार
धनतेरस पर सर्राफा बाजार में सुबह से ही भीड़ जुटने लगी। लगभग 200 करोड़ का कारोबार हुआ, जहां लोगों ने सोने, चांदी, और हीरे की ज्वेलरी खरीदी। अधिकतर लोगों ने पहले से बुकिंग करा रखी थी। चांदी के सिक्कों...
धनतेरस पर सर्राफा बाजार बूम पर रहा। सुबह से ही बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ जुटने लगी। लोग शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। सराफा बाजार में लगभग 200 करोड़ का कारोबार हुआ। सभी शोरूम में सोने-चांदी के अलावा हीरे की ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइन की बिक्री हुई। केशवजी छगनलाल के निदेशक हितेश आडेसरा ने बताया कि सर्राफा बाजार में काफी सुधार हुआ है। शुभ मुहूर्त में ही लोगों ने खरीदारी की। इसके लिए कई शहरवासियों ने पहले से सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण की बुकिंग करा ली थी। चांदी के सिक्के 1100 रुपये से 1500 रुपये तक में बिके। इनमें भगवान गणेश लक्ष्मी, रामदरबार, राधाकृष्ण की आकृति बनी हुई थी। इसके अलावा पुराने सिक्के लोगों की पहली पसंद रही। ज्यादातर लोग प्रदोष काल में बुकिंग की डिलीवरी लेने पहुंचे।
धनतेरस पर अधिकतर शहरवासियों ने सोने की गिन्नी, चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, चांदी के बर्तन, पायल सहित अन्य आभूषणों के अलावा डायमंड की भी खरीदारी की। अधिकतर प्रतिष्ठानों में पहले से बुकिंग करा चुके ग्राहकों के लिए अलग से काउंटर बनाकर उन्हें डिलीवरी के लिए समय दिया गया था। आभूषण के कमल सिंघानिया ने बताया कि लोगों ने सोन के साथ चांदी की भी खूब खरीदारी की। 60 फीसदी लोगों ने पहले से बुकिंग करा रखी, जबकि 40 प्रतिशत लोग खरीदारी के लिए पहुंचे।
चांदी के डिजाइनर गहनों की रही मांग
धार्मिक दृष्टिकोण से धनतेरस पर चांदी की खरीदारी को बेहद शुभ माना जाता है। वहीं, सोने की कीमत में उछाल के बाद लोगों ने चांदी की भी जमकर खरीदारी की। चांदी के आभूषणों और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की विशेष मांग रही। चांदी के डिजाइनर आभूषण लोगों ने खरीदे। डिजाइनर आभूषण ट्रेंड में होने के कारण इसकी डिमांड रही। वहीं, चांदी के पायल, बिछिया और चांदी की चेन, चांदी के गिलास प्लेट और कटोरी की डिमांड रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।