डीजीसीए ने अल्केमिस्ट एविएशन की विमान ट्रेनिंग पर लगाई रोक
चांडिल डैम में अल्केमिस्ट एविएशन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डीजीसीए ने पायलट ट्रेनिंग पर रोक लगा दी है। विमान के इंजन की जांच रिपोर्ट आने तक ट्रेनिंग नहीं होगी। इससे पहले 20 अगस्त को...
चांडिल डैम में अल्केमिस्ट एविएशन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पायलट ट्रेनिंग पर रोक लगा दी है। इसके कारण ट्रेनिंग बंद कर दी गई है। अल्केमिस्ट एविएशन में पायलट ट्रेनिंग दो-तीन महीने तक बंद रहेगी। विमान के इंजन की जांच रिपोर्ट आने तक ट्रेनिंग नहीं होगी। इधर, अलकेमिस्ट एविएशन कंपनी के मालिक मृणाल कांति पॉल ने बताया डीजीसीए ने ट्रेनिंग पर रोक नहीं लगाई है, बल्कि ट्रेनिंग लेने वालों में असमंजस की स्थिति है। इससे ट्रेनिंग को बंद करने का निर्णय एविएशन ने लिया है। जानकारी के अनुसार, अल्केमिस्ट एविएशन के पास छह विमान थे। इनमें एक दुर्घटना से बेकार हो गया। दो की मेंटेंनेस चल रही है और तीन ट्रेनी विमान एयरपोर्ट पर खड़े हैं।
मालूम हो कि अल्केमिस्ट एविएशन का विमान 27 फरवरी 2018 और 16 मार्च 2022 को सोनारी एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान पहले दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। इससे डीजीसीए ने उड़ान की ट्रेनिंग पर एक बार रोक लगाई थी। अभी 20 अगस्त को अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान उड़ान के समय दुर्घटनाग्रस्त होकर चांडिल डैम में गिरा था। इससे ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता व ट्रेनर शत्रु आनंद की मौत हो गई। नौसेना व एनडीआरएफ की टीम ने चांडिल डैम में दोनों शवों एवं क्षतिग्रस्त विमान को निकाला। इसके बाद एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम विमान की जांच में जुटी है, जिसे बुधवार को लैब में जांच के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा। विमान के इंजन को विदेश की किसी लैब में भेजा जा सकता है, क्योंकि ट्रेनी विमान में यूएसए का ही इंजन लगा है। हालांकि नीमडीह पुलिस की नजर भी डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) और एएआईबी (एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) की जांच रिपोर्ट पर है, क्योंकि थाने में दुघर्टना से मौत और एयर क्राफ्ट 1934 के अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।