Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDevelopment fair postponed for the first time in 28 years in Bahragad

बहरागोड़ा में विकास मेला 28 साल में पहली बार स्थगित

तीन राज्यों की त्रिवेणी पर स्थित बहरागोड़ा में सांस्कृतिक, कला, कुटीर उद्योग कृषि को नया आयाम देने वाला ग्रामीण विकास मेला कमेटी के तत्वाधान में नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में आयोजित होने वाला ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 10 Jan 2020 01:58 AM
share Share
Follow Us on

तीन राज्यों की त्रिवेणी पर स्थित बहरागोड़ा में सांस्कृतिक, कला, कुटीर उद्योग कृषि को नया आयाम देने वाला ग्रामीण विकास मेला कमेटी के तत्वाधान में नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में आयोजित होने वाला ग्रामीण विकास मेला 2020 किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस मेला का आयोजन वर्ष 1992 से शुरू हुआ था। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 1996 से हर साल 23 जनवरी से 31 जनवरी तक यह मेला आयोजित होता था। इस मेला की स्थापना 1992 में सेवेन ग्राउंड मैदान में हुई थी। रवद्रिं नाथ दास इसके संस्थापक हैं। 1996 से नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में मेला शुरू हुआ। इस दौरान दो वर्ष चुनाव के कारण मेला का आयोजन नहीं हुआ। ऐसे में 2019 में कमेटी ने मेला का सिल्वर जुबली समारोह मनाया।ग्रामीण विकास मेला की विशेषताएं : पूर्वी सिंहभूम जिला में यह मेला अपनी भव्यता के लिए जाना जाता रहा है। नेताजी सुभाष शिशु उद्यान की भव्य सजावट, हर साल 23 जनवरी से 31 जनवरी तक संस्कृति कार्यक्रम, कृषि उपज, हस्तकला, कुटीर उद्योग प्रदर्शनी आदि के लिए यह मेला विख्यात था। यह मेला स्थानीय कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए एक बेहतर मंच साबित हो रहा था। इस मेला से स्कूली बच्चों में कला के प्रति काफी जागरूकता आयी थी।मेला स्थगित होने के कारण : मेला के स्थगित होने का कोई ठोस कारण तो नहीं बताया जा रहा है। परंतु ऐसा होना विधानसभा चुनाव 2019 का साइड इफेक्ट माना जा रहा है। चुनाव में किसी दल को समर्थन के मसले पर कमेटी के पदाधिकारियों में विवाद होने की बात बतायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें