Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDev Uthani Ekadashi Celebrated with 25th Shri Shyam Birth Festival in Mango

मानगो में बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, गूंजते रहे जयकारे

देवउठनी एकादशी पर मानगो में 25वें श्रीश्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भजन, पूजा और छप्पन भोग का वितरण किया गया। भक्तों ने बाबा श्याम का दर्शन किया और देर रात महाआरती के बाद प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 13 Nov 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

देवउठनी एकादशी पर मंगलवार को श्री श्याम मित्र मंडल मानगो की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 25वें श्रीश्री श्याम जन्मोत्सव के दूसरे दिन मानगो न्यू पुरूलिया रोड स्थित श्याम भवन में देर रात तक भजनों संग बाबा श्याम के जयकारे गूंजते रहे। इससे पहले ज्योत प्रज्वलन शाम 8.15 बजे हुआ। यजमान उर्मिला-शंकर लाल अग्रवाल, रजनी-तुलसी खेमका सहित सुधा गुप्ता ने पूजा की। पंडित नाथुलाल शर्मा ने पूजा की और सबको रक्षा सूत्र बांधा। हजारों भक्तों ने श्याम बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। रात 12 बजे केक कटिंग के बाद भक्तों के बीच बधाई बांटी गई। देर रात महाआरती के बाद उपस्थित भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया। रात 9.15 बजे से आमंत्रित कलाकार युगल जोड़ी रिया एवं रिशु के सी अग्रवाल (नेपाल), राहुल सोनी (भागलपुर), जय श्री एंड पार्टी (कोलकाता) तथा गंगा शर्मा (दरभंगा) के द्वारा भजनों की अमृतवर्षा की गई। कलाकारों ने श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है..., आज जन्मदिन खाटू वाले का..., पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे..., कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है..., छाए काली घटाएं तो क्या मेरे मालिक के पीछे हूं मैं..., दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से..., मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला..., चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए.... आदि भजनों से श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालु खाटू श्याम की भक्ति में डूबे हुए भजनों की अमृतवर्षा में गोता लगाते रहे।

ये रहा आकर्षण का केन्द्र

महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, रात 12 बजे केक कटिंग, बधाई बांटना था। बाबा श्याम का मनभावन दरबार कोलकाता के विशेष कारीगरों द्वारा सजाया गया था। श्याम भवन को पताका से सजाया गया।

प्रसाद वितरण आज

संस्था के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, सचिव विजय खेमका और कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल ने बताया कि तीसरे दिन बुधवार दोपहर 12.15 बजे बारस का पूजन होगा। भोग वितरण (महाप्रसाद) शाम 7.15 बजे से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें