घाटशिला एलआरडीसी कार्यालय का रजिस्टर व कैश बुक अपडेट नहीं
घाटशिला के डीसीएलआर कार्यालय में रजिस्टर और कैशबुक का रखरखाव नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अधिकारियों को सरकारी मानकों के अनुसार दस्तावेजों के रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित...

घाटशिला के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) कार्यालय में पंजी एवं कैशबुक मेंटेन नहीं किया जा रहा है। इस पर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गाइडलाइन के अनुरूप रजिस्टर एवं कैशबुक संधारण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एलआरडीसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी दस्तावेजों का संधारण सरकारी मानकों एवं नियमावली के अनुरूप सुनिश्चित करें। सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण एवं प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त गुरुवार को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के दौरे पर थे। उन्होंने डीसीएलआर के आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं करने वाले सीओ को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। एलआरडीसी कार्यालय के कार्यों की समीक्षा में लंबित भू-अर्जन मामलों, रैयतों के मुआवजा भुगतान की स्थिति, संबंधित संचिकाओं एवं अन्य अभिलेखों की गहन जांच की गई।
उन्होंने मुआवजा भुगतान हेतु प्राप्त राशि के उपयोग, भुगतान की प्रगति एवं लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि भू-अर्जन संबंधी मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि लाभार्थियों को समय पर मुआवजा प्राप्त हो सके। एसडीएम से कहा, फाइलों के निष्पादन में तेजी लाएं उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय में लंबित न्यायिक वाद, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिकाएं, सीएनसी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर एवं इंडेक्स रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने लंबित फाइलों के निष्पादन में तेजी लाने, कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने तथा सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं उत्तरदायी रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने ऑनलाइन उपस्थिति पंजीकरण को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हों एवं ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करें। अनुपालन नहीं करने की स्थिति में कर्मचारी अनुपस्थित माने जाएंगे। इससे पूर्व अनुमंडल कार्यालय पहुंचने पर एसडीएम ने उनका स्वागत किया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय में पौधे लगाये। निरीक्षण के दौरान एडीसी भगीरथ प्रसाद, एनइपी निदेशक संतोष कुमार गर्ग, एसडीएम सुनील चंद्र, एलआरडीसी नीत निखिल सुरीन और कार्यपालक दंडाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता चंद्रजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। चाकुलिया बीडीओ से डीसी ने की अलग से बात डीसी अनन्य मित्तल ने इस दौरान चाकुलिया की बीडीओ आरती मुंडा से अलग से बात की। यह बातचीत चाकुलिया की दो पंचायतों मटियाबांधी और मालकुंडी पंचायत से पिछले दिनों जारी 4281 अवैध जन्म प्रमाण पत्रों को लेकर हुई। उन्हें पूर्व में सूचना देकर घाटशिला बुलाया गया था। बाद में उपायुक्त ने इस बात की पुष्टि की कि चाकुलिया में फर्जी प्रमाण पत्र मामले को लेकर बीडीओ से जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।