एमजीएम इमरजेंसी में मरीजों के बीच पड़ा है शव
एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में तीन घंटे से एक युवक का शव पड़ा है, जिसे हटाना अस्पतालकर्मियों ने जरूरी नहीं समझा। शव के दोनों छोर स्थित बेड पर मरीज...
एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में तीन घंटे से एक युवक का शव पड़ा है, जिसे हटाना अस्पतालकर्मियों ने जरूरी नहीं समझा। शव के दोनों छोर स्थित बेड पर मरीज इलाजरत हैं। मरीजों के परिजनों ने कई बार इमरजेंसी ड्यूटी कर्मचारियों को शव हटाने के लिए कहा था, लेकिन हर बार काम का हवाला देकर कर्मचारी चले जाते थे। इससे इमरजेंसी में मरीजों की सेवा के लिए वार्ड में मौजूद दर्जनों परिजन सोमवार शाम में साढ़े सात बजे भड़क उठे। लेकिन किसी कर्मचारी ने शव को नहीं हटाया। शव की शिनाख्त धतकीडीह निवासी 26 वर्षीय शिवा मुखी के रूप में हुई है। अस्पताल के अनुसार, वह दिन में करीब 11 बजे अकेले इलाज के लिए इमरजेंसी में आया था। जहां दिन शिफ्ट के डॉक्टर ने दवाई दे दी, लेकिन वह वार्ड में पड़ा रहा। शाम को अन्य मरीजों के परिजन ने डॉक्टर को उसके शरीर में किसी तरह की हरकत नहीं होने की सूचना दी, लेकिन जांच में कोई नहीं गया। इसके बाद से शव इमरजेंसी वार्ड में पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।