Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDaughters gave message of goodwill and peace

बेटियों ने दिया सद्भावना और शांति का संदेश

रंग-बिरंगे परिधानों में सजी बेटियों ने सद्भावना और शांति का संदेश दिया। मौका था मंगलवार को सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के प्लेटिनम जुबली समारोह का। एक्सएलआरआई के टाटा ऑडिटोरिम में आयोजित समारोह का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 15 Jan 2020 07:05 PM
share Share
Follow Us on

रंग-बिरंगे परिधानों में सजी बेटियों ने सद्भावना और शांति का संदेश दिया। मौका था मंगलवार को सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के प्लेटिनम जुबली समारोह का। एक्सएलआरआई के टाटा ऑडिटोरिम में आयोजित समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट सुधांशु पाठक ने किया। उन्होंने कहा कि स्कूल केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कृति, सामाजिकता और इंसानियम का भी पाठ पढ़ाते हैं। स्कूल और शिक्षक ही सफलता का आधार स्तम्भ होते हैं। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को अपने स्कूल और शिक्षकों को सम्मान करना चाहिए।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ किया गया। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर रश्मिता ने स्वागत भाषण दिया। स्वागत भाषण के दौरान स्कूल की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। सबसे पहले स्कूल की क्वायर टीम ने वील राइज अबव गीत प्रस्तुत किया। इस पर छात्राओं की टीम द्वारा मनमोहक नाटिका भी प्रस्तुत की गई। इसके बाद आशा संस्था की अध्यक्षा मनजीत मार्वा ने छात्राओं को संबोधित किया। फिर प्लेटिनम जुबली गीत गाया गया। इसके उपरांत स्कूल के इतिहास, उपलब्धियों और सुविधाओं पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री दिखाई गई। छात्राओं ने ओडीसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरीं। अंत में प्राइमरी सेक्शन की को-ऑर्डिनेटर सिस्टर आमला रानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान पूरा ऑडिटोरियम शिक्षकों, छात्राओं और अभिभावकों से भरा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें