Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDare Dragging from Congress leader 39 s house youth shot dead

दुस्साहस : कांग्रेस नेता के घर से खींचकर युवक को मोरी गोली

जुगसलाई के गौरीशंकर रोड में गुरुवार को दिन के तीन बजे कांग्रेस नेता के घर

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 19 March 2021 05:31 PM
share Share
Follow Us on

जुगसलाई के गौरीशंकर रोड में गुरुवार को दिन के तीन बजे कांग्रेस नेता के घर से खींचकर युवक को चार गोली मारी। घायल को टीएमएच में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे मुखबिरी की संभावना जताई गई है। घायल राजा उर्फ मो. आलमगीर आलम की जांघ में गोली फंसी है। डॉक्टर ऑपरेशन कर उसे निकालने की कोशिश में जुटे हैं। राजा पर हमला खुर्शीद उर्फ भाकुड ने किया।

पिस्तौल देखते ही राजा कांग्रेस नेता के घर में घुसा : पुलिस के मुताबिक, खुर्शीद को आशंका है कि पिछले दिनों गौ तस्करी के मामले में राजा की सूचना पर ही उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। खुर्शीद के पिस्तौल निकालने के बाद राजा पास एक कांग्रेसी नेता के घर में घुस गया था। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से तीन खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

घर से बुलाकर ले गया था खुर्शीद टीएमएच में भर्ती राजा ने बताया कि वह पहलवान डेरा में रहता है। उसे घर से बुलाकर गौरीशंकर रोड़ ले गया। वहां खुर्शीद की बाइक खड़ी थी। गौ तस्करी में फंसाने का आरोप उस पर लगाया गया। इसको लेकर विवाद हुआ। इसके बाद फायरिंग कर बाइक समेत फरार हो गया। पैर में गोली लगने से वह गिर गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें