टाटा मोटर्स, कमिंस व हिताची कर्मियों का डीए बढ़ा
टाटा मोटर्स, टाटा हिताची व कमिंस कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 114 प्वाइंट बढ़ा है, जो एक सितंबर से प्रभावी होगा। तीन माह में बढ़ने वाला महंगाई भत्ता टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में प्रति प्वाइंट दो रुपये...
टाटा मोटर्स, टाटा हिताची व कमिंस कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 114 प्वाइंट बढ़ा है, जो एक सितंबर से प्रभावी होगा। तीन माह में बढ़ने वाला महंगाई भत्ता टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में प्रति प्वाइंट दो रुपये की दर से बढ़ता है, जबकि टाटा हिताची में प्रति प्वाइंट तीन रुपये की दर से 114 प्वाइंट का 342 रुपये बढ़ेगा। इस प्रकार अगले माह सितंबर से टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में जहां कर्मचारियों के वीडीए (परिवर्तनशील महंगाई भत्ता) जहां 228 रुपये बढ़ेगा, वहीं टाटा हिताची कर्मियों के वेतन में 342 रुपये बढ़ेगा। टाटा मोटर्स के स्थायी-अस्थायी कर्मी मिलाकर करीब दस हजार, टाटा कमिंस में 850 स्थायी कर्मचारी लाभान्वित होंगे तो टाटा हिताची में करीब 1200 स्थायी कर्मियों का वेतन बढ़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।