चक्रवाती तूफान को लेकर आज सभी निजी एवं सरकारी स्कूल बंद रहेंगे
चक्रवाती तूफान दाना के कारण पूर्वी सिंहभूम में तेज बारिश और आंधी की आशंका है। झारखंड सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी और निजी स्कूल 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे। विद्यार्थियों को जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के...
चक्रवाती तूफान दाना के कारण तेज बारिश एवं आंधी की आशंका पूर्वी सिंहभूम में जताई गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-केजी से वर्ग-12 तक की कक्षाएं 25 अक्तूबर को बंद रखी जाएंगी। सभी स्कूलों को अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों तक उक्त जानकारी पहुंचाने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा और शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे या नहीं, इसका निर्णय लिया जाएगा। हालांकि अधिकतर निजी स्कूलों में शनिवार को छुट्टी ही रहती है, इसलिए अधिकतर निजी स्कूल अब सोमवार को ही खोले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।