गोलमुरी में डॉक्टर के नाबालिग बेटे से 1.74 लाख की साइबर ठगी
गोलमुरी में एक डॉक्टर के नाबालिग बेटे से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने 1.74 लाख रुपये ठग लिए। कॉल करने वाले ने उसे धमकाया कि उसे एक लड़की के साथ अश्लील हरकत के मामले में पैसे देने होंगे। इसके...
गोलमुरी में डॉक्टर के नाबालिग बेटे से फर्जी पुलिस अधिकारी बन साइबर ठगों ने 1.74 लाख रुपये ठग लिए। गोलमुरी निवासी डॉ. विकास नरेडी की पत्नी रंजू कुमारी ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गोलमुरी पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के नाबालिग बेटे के पास 8 दिसम्बर की शाम एक फोने आया। कॉल करने वाले ने नाबालिग से कहा कि उसने एक लड़की के साथ अश्लील हरकत की है। थोड़ी देर बाद एक वर्दी पहने व्यक्ति की तस्वीर लगा व्हाटसएप कॉल आया, जिसने कहा कि वह पुलिस अधिकारी बोल रहा है और लड़की ने लिखित शिकायत की है। मामले का निपटारा चाहते हैं तो इसके पैसे देने होंगे। नाबालिग उसके झांसे में आ गया और उसने माता-पिता के यूपीआई से फोन करने वाले को 1.74 लाख रुपये दे दिए। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे गोलमुरी पुलिस के पास पहुंचे और लिखित शिकायत की। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।