रशियन वेबसाइट के नाम पर दो और लोगों से 55 हजार की ठगी
रशियन वेबसाइट से जुड़े होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने तापस पाल और शंभू रजक से 55 हजार रुपये ठग लिए। दोनों ने अयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पहले भी अवधेश कुमार से इसी तरह 31 हजार...
रशियन वेबसाइट से नम्बर जुड़े होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो और लोगों को अपना शिकार बनाया है। उनके खाते से 55 हजार रुपये उड़ा लिए गए। परसूडीह निवासी तापस पाल और सोनारी के शंभू रजक को झांसे में लिया गया। शंभू से 36 हजार, जबकि तापस से 19 हजार ठग लिए गए। वे फोन से अयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे थे। इसके बाद उन्हें फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके रजिस्ट्रेशन में समस्या आ रही है। उनका फोन नम्बर रशियन वेबसाइट से जुड़ गया है।
कुछ दिन पहले ही छोटागोविंदपुर निवासी अवधेश कुमार से इसी प्रकार 31 हजार 459 रुपये ठग लिए गए थे। अवधेश ने भी आयुष्मान भारत के लिए आवेदन किया था। उन्हें फोन कर बताया गया था कि उनका नम्बर रशियन वेबसाइट से जुड़ गया है। इसे हटाने के लिए 350 रुपये का फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उन्हें एक नम्बर दिया गया, जो गोविंद यादव का था और कहा गया कि रुपये इस अकाउंट में जमा करा दें। इसके बाद 10 बार उनसे रुपये की मांग की गई। इस तरह 31 हजार 459 रुपये उनसे ठग लिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।