Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरCyber Fraudsters Target Two More Victims Over Russian Website Scam

रशियन वेबसाइट के नाम पर दो और लोगों से 55 हजार की ठगी

रशियन वेबसाइट से जुड़े होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने तापस पाल और शंभू रजक से 55 हजार रुपये ठग लिए। दोनों ने अयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पहले भी अवधेश कुमार से इसी तरह 31 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:51 PM
share Share

रशियन वेबसाइट से नम्बर जुड़े होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो और लोगों को अपना शिकार बनाया है। उनके खाते से 55 हजार रुपये उड़ा लिए गए। परसूडीह निवासी तापस पाल और सोनारी के शंभू रजक को झांसे में लिया गया। शंभू से 36 हजार, जबकि तापस से 19 हजार ठग लिए गए। वे फोन से अयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे थे। इसके बाद उन्हें फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके रजिस्ट्रेशन में समस्या आ रही है। उनका फोन नम्बर रशियन वेबसाइट से जुड़ गया है।

कुछ दिन पहले ही छोटागोविंदपुर निवासी अवधेश कुमार से इसी प्रकार 31 हजार 459 रुपये ठग लिए गए थे। अवधेश ने भी आयुष्मान भारत के लिए आवेदन किया था। उन्हें फोन कर बताया गया था कि उनका नम्बर रशियन वेबसाइट से जुड़ गया है। इसे हटाने के लिए 350 रुपये का फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उन्हें एक नम्बर दिया गया, जो गोविंद यादव का था और कहा गया कि रुपये इस अकाउंट में जमा करा दें। इसके बाद 10 बार उनसे रुपये की मांग की गई। इस तरह 31 हजार 459 रुपये उनसे ठग लिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख