Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCyber Fraud Gang Tricks Gwalior Man into Loan Scam Loses 9 000

लोन देने का झांसा देकर नौ हजार की साइबर ठगी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी सुरेश सोनी को साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये के लोन का झांसा देकर 9 हजार रुपये की ठगी की। उसने एसबीआई से लोन की पुष्टि का मैसेज मिलने पर ठगों के दिए लिंक पर क्लिक किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 28 Dec 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on

साइबर ठग गिरोह ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी सुरेश सोनी को 50 हजार रुपये लोन का झांसा देकर नौ हजार रुपये की ठगी कर ली। सुरेश सोनी के अनुसार, वह जमशेदपुर में मजदूरी करता है। शुक्रवार को उसके मोबाइल पर एसबीआई के नाम से 50 हजार रुपये लोन एप्रूव होने का मैसेज आया था। पैसे की जरूरत होने के कारण उसने लिंक पर क्लिक कर दिया। कुछ देर में एक लड़की का फोन आया। उसने लोन का पैसा खाते में डालने से पूर्व एक हजार रुपये रजिस्ट्रेशन में देने की जानकारी दी। एक क्यूआर कोड भेजा था, जिसमें उसने एक हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद लड़की का फोन आया और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 42 सौ मांगे गए। लड़की ने फिर फोन पर कहा कि 4250 रुपये भेजने है। इससे उसने फिर 4250 रुपये और ट्रांस्फर कर दिए। खाता में लोन का पैसा नहीं आने पर ठगी का पता चला। सुरेश सोनी साइबर थाना में शिकायत करने की तैयारी में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें