Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCultural Preservation and Literary Dialogue Emphasized in Jamshedpur Event

साहित्य समाज और संस्कृति के लिए आवश्यक निरंतर की जरूरत : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला

जमशेदपुर में साहित्यिक गतिविधियों की निरंतरता और सामाजिक चिंतन पर जोर दिया गया। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मिथिला समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि विभिन्न भाषाओं के कार्यक्रमों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 16 Jan 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर। साहित्य के माध्यम से सामाजिक चिंतन की प्रक्रिया गतिशील रहती है और संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन संभव हो पता है। साहित्यिक गतिविधियां निरंतरता में आयोजित होती रहनी चाहिए, ताकि वैचारिक संवाद में जीवन तथा बनी रहे। अलग-अलग भाषाओं का कार्यक्रम मासिक आधार पर और फिर समेकित रूप से वार्षिक कार्यक्रम अगर आयोजित हो, तो आम जन से साहित्यकार का संवाद सहज हो जाता है। साथ ही विविध प्रकार के दृष्टिकोण को समझने का अवसर प्राप्त होता है। ये बातें सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मिथिला समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा उनके अभिनंदन के क्रम में गुरुवार को कहीं। कोल्हान प्रमंडल के विविध संस्थाओं मिथिला शास्त्री परिषद, अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद जमशेदपुर, ललित नारायण मिश्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति जमशेदपुर, विद्यापति परिषद बागबेड़ा कॉलोनी और मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर आदि के प्रतिनिधिगण साहित्य अकादमी के पूर्व संयोजक डॉ. अशोक अविचल के नेतृत्व में राष्ट्रीय साहित्य उत्सव छाप के सफल आयोजन एवं इसमें मैथिली को भी स्थान देने के लिए आभार व्यक्त करने उपायुक्त से मिलने पहुंचे थे। रवि शंकर शुक्ला ने मिथिला में अपने प्रवास अपने उच्च विद्यालय शिक्षा आदि के चर्चा के विद्यापति, यात्री अर्थात नागार्जुन एवं अन्य कई कवियों की मैथिली रचनाओं को स्मरण किया। उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि मैथिली समाज के माध्यम से यहां चार कैलेंडर प्रतिवर्ष अलग-अलग प्रकाशित की जाती है, जो मिथिला के सांस्कृतिक धरोहर को संजोए हुए होती है। साथ ही इसमें वर्ष भर के वार्षिक त्योहार आदि महत्वपूर्ण तिथियों का समावेश भी होता है। उन्हें मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के द्वारा प्रकाशित कैलेंडर की प्रति भेंट की गई। प्रतिनिधियों ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग व चादर ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया और विश्वास व्यक्त किया कि मैथिली साहित्य मिथिला चित्रकला आदि के विकास के लिए उनके स्तर पर सकारात्मक सहयोग एवं संरक्षण प्राप्त होगा।अशोक अविचल ने कोल्हान में रहने वाले तीन लाख से अधिक मैथिली भाषाओं की जानकारी एवं विविध संस्थाओं के माध्यम से निरंतर किए जाने वाले सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रमों से उपायुक्त को अवगत कराया। साथ ही उनके सहयोग से सरायकेला जिले के गम्हरिया और आदित्यपुर में लगभग 60,000 मैथिली भाषी रहते हैं, की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष मोहन ठाकुर, पूर्व महासचिव ललन चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद के राज्य सचिव पंकज कुमार झा, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अनिल कुमार झा, अनिल झा, पंकज कुमार राय, झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा, ललित नारायण मिश्र सामाजिक एवं संस्कृति कल्याण समिति के महासचिव शंकर कुमार पाठक, उपाध्यक्ष सरोज कांत झा, विद्यापति परिषद के महासचिव अखिलेश मिश्र, अवधेश मिश्र, सुरेश कुमार झा, संजीव कुमार झा सहित कई अन्य सम्मिलित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें