Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCrocodiles Exchange Program at Tata Zoological Park New Arrivals from Tamil Nadu

टाटा जू में आए चार मगरमच्छ, देख सकेंगे सैलानी

टाटा जूलॉजिकल पार्क में एक्सचेंज प्लान के तहत चार मगरमच्छ लाए गए हैं। ये मगरमच्छ मद्रास क्रोकोडाइल बैंक से आए हैं और अब पर्यटक इन्हें देख सकेंगे। इसके अलावा, टाटा जू ने 2 जोड़ी इंडियन स्टार कछुआ दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 May 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
टाटा जू में आए चार मगरमच्छ, देख सकेंगे सैलानी

टाटा जूलॉजिकल पार्क में एक्सचेंज प्लान के तहत रविवार को चार मगरमच्छ को लाया गया। इन मगरमच्छ को बाड़े में छोड़ दिया गया है। इनको अब टाटा जू में आने वाले सैलानी देख सकेंगे। एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत तमिलनाडु के महाबलीपुरम स्थित मद्रास क्रोकोडाइल बैंक से मगरमच्छों को लाया गया है। टाटा जू से 2 जोड़ी इंडियन स्टार कछुआ दिया गया है। जू के निदेशक डॉ. नइम अंसारी ने बताया कि पर्यटकों के लिए मगरमच्छों को बाड़े में छोड़ दिया गया है। 2 जोड़ी इंडियन स्टार कछुआ के साथ इन्हें एक्सचेंज किया गया है। इससे पहले टाटा जू में नागपुर के बाला साहेब ठाकरे जूलॉजिकल पार्क से एक नर बाघ रुद्र और एक मादा बाघ मेघना को लाया गया था।

यह अदला-बदली अफ्रीकी ग्रे तोतों की एक जोड़ी के बदले में की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें