टाटानगर में टिकट की कालाबाजारी रोकने को बनी टीम
जमशेदपुर और आदित्यपुर में ई-टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर टाटानगर आरपीएफ और क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई तेज कर दी है। आरपीएफ की टीम ने ग्राहक बनकर साइबर कैफे में छापेमारी की। कदमा से एक व्यक्ति को...
जमशेदपुर और आदित्यपुर में ई-टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर टाटानगर आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की नजर है। उनकी धर-पकड़ के लिए आरपीएफ में टीम बनी है। दक्षिण पूर्व जोन व चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर छापेमारी भी शुरू है। आरपीएफ के जवान ग्राहक बनकर साइबर कैफे में औचक जांच कर रहे हैं। मंगलवार को कदमा से एक ई-टिकट कालाबाजारी को रंगेहाथ पकड़ा भी गयाहै। वहीं, इस साल अबतक आदित्यपुर और जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से 11 ई-टिकट की कालाबाजारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इधर, जुगसलाई, बिष्टूपुर, साकची, मानगो, कदमा, परसूडीह, बारीडीह, गोविंदपुर, आदित्यपुर व गम्हरिया क्षेत्र में पसर्नल आईडी पर ई-टिकट बुक करने वाले साइबर कैफे की निगरानी की जा रही है, ताकि ई-टिकट बुकिंग के साथ कालाबाजारी को पकड़ा जा सके।
रेलवे काउंटर में भी दलाल सक्रिय
टाटानगर स्टेशन समेत आसपास के रेलवे आरक्षण केंद्र में भी दलाल सक्रिय हैं। सोमवार को टाटानगर के आरक्षण केंद्र के कर्मचारी के पास से चार तत्काल टिकट मिले थे। इससे पहले भी ब्रांच लाइन स्थित स्टेशनों के काउंटर कर्मचारियों से तत्काल टिकट बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि रेलवे में तत्काल व सामान्य आरक्षित टिकट की कालाबाजारी रोकना वाणिज्य कर्मचारियों के जिम्मे है। तत्काल बुकिंग के समय औचक जांच नहीं होने का लाभ उठाकर कालाबाजारी केंद्र कर्मचारियों के सहयोग से टिकट बनवा लेते हैं, जबकि आम यात्रियों को सुबह से कतार लगाने पर भी टिकट नहीं मिल पाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।