विस चुनाव मतगणना : मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध पानी बोतल भी नहीं जाएगा
23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना में शामिल कर्मचारियों की ट्रेनिंग शनिवार को शुरू हुई। भारत सेवाश्रम संघ प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड सोनारी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मतगणना सहायकों व...
23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना में शामिल कर्मचारियों की ट्रेनिंग शनिवार को शुरू हुई। भारत सेवाश्रम संघ प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड सोनारी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मतगणना सहायकों व सुपरवाइजरों को विस्तार से मतगणना की जानकारी दी गई। मोबाइल और पानी बोतल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। बताया गया कि हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पूरी होने के बाद उस क्षेत्र के पांच-पांच वीवीपैट की पर्चियों की गिनती होगी। इसके माध्यम से पता किया जाएगा कि संबंधित बूथ पर ईवीएम में जितने वोट पड़े, उतनी ही पर्चियां वीवीपैट में हैं या नहीं। परंतु कौन से पांच वीवीपैट की पर्चियां गिनी जाएंगीं, इसके लिए कागजी लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में संबंधित विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों की पर्चियां शामिल की जाएंगीं। निर्वाची पदाधिकारी लॉटरी निकालेंगे। इस दौरान प्रत्याशी या उनके चुनाव एजेंट मौजूद रहेंगे। मतगणना कर्मियों को बताया गया कि मतगणना के सफल संपादन में उन सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। अत: मतगणना के दिन ससमय कोऑपरेटिव कॉलेज में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का भी ध्यान रखेंगे। किसी भी तरह की शंका होने पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी से निर्देश लेकर काम करेंगे। इस मौके पर सभी मतगणना सहायकों व सुपरवाइजरों को तकनीकी चीजों से अवगत कराया गया। हर काउंटिंग टेबल पर एक सहायक, एक सुपरवाइजर व एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। विधानसभावार कमरे निर्धारित हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना समाप्ति के उपरांत 5 मतदान केंद्रों के वीवीपैट में रखे पेपर स्लिप की भी गणना की जाएगी। राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट भी उपस्थित रहेंगे, उनकी उपस्थिति में मतगणना होगी। नियुक्ति पत्र तथा फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर चलेंगे। मोबाइल फोन लेकर को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा। धूम्रपान, गुटखा, पान, शराब का सेवन प्रतिबंधित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।