कोरोना : कोटा से शहर पहुंचे नौ लोगों को पुलिस ने किया आइसोलेट
राजस्थान के कोटा से जादूगोड़ा और धतकीडीह लौट रहे कुछ छात्र-छात्राओं को पुलिस ने पारडीह के पास रोककर उनकी जांच की। बुधवार की सुबह ये सभी एक इनोवा कार और एक अन्य वाहन पर सवार होकर शहर में प्रवेश करने...
राजस्थान के कोटा से जादूगोड़ा और धतकीडीह लौट रहे कुछ छात्र-छात्राओं को पुलिस ने पारडीह के पास रोककर उनकी जांच की। बुधवार की सुबह ये सभी एक इनोवा कार और एक अन्य वाहन पर सवार होकर शहर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। एक इनोवा पर पांच और एक अन्य कार में चार लोग मौजूद थे। इनके साथ उनके परिजन भी थे। पुलिस ने चेकपोस्ट पर इन्हें रोका और पूछताछ की। पुलिस और दंडाधिकारी को इन लोगों ने प्रशासन द्वारा निर्गत पास दिखाया। यहां सभी की मेडिकल जांच की गई। जिसके बाद सभी को होम क्वारेंटाइन पर भेज दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एक कार में पांच लोग जादूगोड़ा और एक कार से चार लोगों को धतकीडीह की ओर जा रहे थे। सभी को रोककर उनकी चिकित्सीय जांच की गई है। इसमें कोई भी कोरोना का संदिग्ध नहीं मिला है। सभी को होम क्वारेंटाइन पर रहने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।