निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का डीईओ ऑफिस पर प्रदर्शन
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ डीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने समस्याएँ उठाईं और सात सूत्री ज्ञापन सौंपा। डीईओ ने सभी मांगें उचित...

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने निजी स्कूलों की कथित मनमानी के खिलाफ सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया। बाद में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ को सात सूत्री ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं के समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष ने एक-एक कर सभी समस्याओं को रखा। इस पर डीईओ ने कहा कि उनकी सभी मांगें उचित हैं। इस विषय पर उपयुक्त से समय लेकर जल्द ही सभी निजी स्कूल प्रबंधन को आमंत्रित किया जाएगा और सख्ती से नियम लागू कराया जाएगा।
दुबे ने कहा कि सीबीएसई एवं आईसीएसई के जितने भी स्कूल चल रहे, उन सभी का स्ट्रक्चर एक होना चाहिए। उन्होंने कहा, बीपीएल छात्रों का नामांकन बाद में लेने के कारण उनमें हीनता की भावना आ जाती है। इस दूरी को मिटाना समाजहित में आवश्यक है। उन्होंने री-एडमिशन के बजाय अब शुल्क दूसरे नाम से लिया जा रहा, इसकी उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो। कई स्कूलों में तीन-तीन महीने का शुल्क एक साथ लिया जा रहा, इसे बंद किया जाए। हर साल सिलबस में बदलाव को रोका जाए, क्योंकि इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। निर्धारित दुकान से ही ड्रेस व किताब खरीदने का दबाव दिया जाता है। सेंट मेरीज स्कूल में बीपीएल बच्चों के लिए आठवीं तक ही पढ़ाई होती है जिसे 12वीं तक करने का निर्देश देने की मांग की गई। साथ ही हर साल फीस बढ़ाने पर भी रोक लगाने को कहा गया है।
उन्होंने डीईओ को चेतावनी दी कि इस गंभीर विषय पर कार्रवाई हो अन्यथा कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में पार्टी के सभी प्रमुख नेता शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।