Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरCongress Candidate Dr Ajay Kumar Seeks Support from Tata Motors Union Leaders Amid BJP Controversy

डॉ. अजय ने श्रमिक नेताओं से मांगा समर्थन

पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने टाटा मोटर्स यूनियन के नेताओं से मुलाकात की और समर्थन मांगा। उन्होंने अस्थायी कर्मचारियों के हित में अपने कार्यकाल के योगदान की बात की। डॉ. अजय ने बीजेपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 1 Nov 2024 05:17 PM
share Share

पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने बुधवार को टाटा मोटर्स यूनियन के नेताओं के साथ मुलाकात की एवं समर्थन मांगा। यूनियन के महासचिव आरके सिंह ने कहा कि डॉ. अजय ने अपने कार्यकाल में अस्थायी कर्मचारियों के हित में बहुत काम किए थे। कंपनी के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वहीं, यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते ने कहा कि डॉ. अजय एक शिक्षित एवं सुलझे व्यक्ति हैं। उनके पास जमशेदपुर के विकास का विजन है। मंत्री को बर्खास्त करे बीजेपी : डॉ. अजय

डॉ. अजय ने चुनावी सभा में बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा दिए गए बयान की भर्त्सना करते हुए नरेद्र मोदी से मंत्री को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की। बुधवार को बयान जारी उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा नफरत की राजनीति करती है। सिख धर्म गुरु को अपमानित करने वाली भाजपा अब आम सिख लोगों के साथ मारपीट करने पर उतारु हो गई है। मंगलवार को एक भाजपा नेता के बेटों ने एक सिख युवा के साथ मारपीट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें