Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsConcerns Raised Over Fairness of Tata Motors Workers Union Elections

टाटा मोटर्स यूनियन चुनाव की शिकायत पर कार्रवाई को डीएलसी ने लिखा पत्र

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव की निष्पक्षता पर उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने संज्ञान लिया है। स्थायीकर्मी अभय सिंह ने चुनाव में आपत्ति दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया कि 50% से अधिक प्रत्याशी निर्विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 5 Jan 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए की गई शिकायतों पर उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने संज्ञान लिया है। डीएलसी ने श्रमायुक्त सह निबंधक श्रमिक संघ को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई के लिए कहा है। पत्र में कहा गया कि चुनाव पर स्थायीकर्मी ने आपत्ति दर्ज कराई है। पत्र के साथ स्थायीकर्मी एवं शिकायतकर्ता अभय सिंह तथा बिरसा सेना द्वारा दर्ज आपत्ति को भी संलग्न किया गया है। अभय सिंह ने आपत्ति में कहा कि कई चुनावों से पचास प्रतिशत से अधिक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो जाते हैं। जो चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनका नामांकन पत्र बिना कारण बताए निरस्त कर दिया जाता है। जबरन पर्चा वापस कराया दिया जाता है। यह मजदूरों के मौलिक अधिकारों का हनन है, जो गैर संवैधानिक भी है। उन्होंने श्रम विभाग से कई सवाल भी किए हैं। दूसरी ओर, बिरसा सेना ने चुनाव रद्द कर जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रखी है। बिरसा सेना ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन को बाध्य होंगे।

चुनाव को लेकर आपत्ति मिली है। आपत्तियों के साथ उचित कार्रवाई के लिए निबंधक श्रमिक संघ को पत्र भेज दिया गया है।

राजेश प्रसाद, उपश्रमायुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें