Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsComplaint Filed Against MGM Hospital Officials for Negligence in Fatal Accident

जन विकास मंच ने जिम्मेदारों पर प्राथमिकी को दिया आवेदन

जन विकास मंच के प्रमुख सौरभ विष्णु ने साकची थाना प्रभारी को अस्पताल में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत दी। उन्होंने कहा कि खुदाई के कारण बिल्डिंग की नींव क्षतिग्रस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 9 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
जन विकास मंच ने जिम्मेदारों पर प्राथमिकी को दिया आवेदन

जन विकास मंच के प्रमुख सौरभ विष्णु ने एमजीएम में हुए हादसा मामले में लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु गुरुवार को साकची थाना प्रभारी को लिखित शिकायत पत्र सौंपा। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मेडिसिन बिल्डिंग के ठीक बगल में खुदाई का कार्य चल रहा था, जिसका ठेका हैदराबाद की केएमवी प्रोजेक्ट नामक ठेका कंपनी को दिया गया था। उनका दावा है कि खुदाई के चलते बिल्डिंग की नींव क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसे अस्थायी रूप से बांस-बल्लों के सहारे रखा गया था, जो हादसे की बड़ी वजह मानी जा सकती है। छत गिरने की यह घटना अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही दर्शाती है।

इससे न केवल जानमाल का भारी नुकसान हुआ, बल्कि आम नागरिकों का भरोसा भी हिला। सौरव विष्णु ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, केएमवी प्रोजेक्ट के एमडी केएमवी प्रसाद राव सहित अन्य ज़िम्मेदार लोगों पर लापरवाही, जीवन के अधिकार का हनन और जान बूझकर जोखिम उत्पन्न करने जैसे आरोपों में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। इससे पूर्व उन्होंने अस्पताल का दौरा कर वहीं पर संवाददाताओं से बात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें