जन विकास मंच ने जिम्मेदारों पर प्राथमिकी को दिया आवेदन
जन विकास मंच के प्रमुख सौरभ विष्णु ने साकची थाना प्रभारी को अस्पताल में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत दी। उन्होंने कहा कि खुदाई के कारण बिल्डिंग की नींव क्षतिग्रस्त...

जन विकास मंच के प्रमुख सौरभ विष्णु ने एमजीएम में हुए हादसा मामले में लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु गुरुवार को साकची थाना प्रभारी को लिखित शिकायत पत्र सौंपा। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मेडिसिन बिल्डिंग के ठीक बगल में खुदाई का कार्य चल रहा था, जिसका ठेका हैदराबाद की केएमवी प्रोजेक्ट नामक ठेका कंपनी को दिया गया था। उनका दावा है कि खुदाई के चलते बिल्डिंग की नींव क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसे अस्थायी रूप से बांस-बल्लों के सहारे रखा गया था, जो हादसे की बड़ी वजह मानी जा सकती है। छत गिरने की यह घटना अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही दर्शाती है।
इससे न केवल जानमाल का भारी नुकसान हुआ, बल्कि आम नागरिकों का भरोसा भी हिला। सौरव विष्णु ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, केएमवी प्रोजेक्ट के एमडी केएमवी प्रसाद राव सहित अन्य ज़िम्मेदार लोगों पर लापरवाही, जीवन के अधिकार का हनन और जान बूझकर जोखिम उत्पन्न करने जैसे आरोपों में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। इससे पूर्व उन्होंने अस्पताल का दौरा कर वहीं पर संवाददाताओं से बात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।