साउथ बिहार के यात्रियों का स्टेशन पर हंगामा
दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस के दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों ने गुरुवार रात करीब दस बजे टाटानगर स्टेशन पर हंगामा किया। इसका कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस के लेट होने से इन यात्रियों की टाटा-...
दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस के दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों ने गुरुवार रात करीब दस बजे टाटानगर स्टेशन पर हंगामा किया। इसका कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस के लेट होने से इन यात्रियों की टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन छूट जाना रहा। साउथ बिहार प्लेटफार्म नंबर चार पर 9.50 बजे आई, जबकि, टाटानगर से जलियांवाला बाग एक्सप्रेस निर्धारित समय 9 बजकर 15 मिनट पर खुल चुकी थी। इसके कारण साउथ बिहार की यात्री जलियांवाला बाग में सवार नहीं हो सके। यात्री हंगामे के दौरान उस मार्ग की किसी भी अन्य ट्रेन से भेजने की मांग कर रहे थे। हालांकि रेल अधिकारियों ने ऐसी कोई व्यवस्था करने से इनकार कर दिया। इसकी वजह से साउथ बिहार के यात्रियों की भीड़ हंगामा करने लगी। सूचना के अनुसार बुधवार रात जलियांवाला बाग के बाद उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मुगलसराय जाती है। कनेक्टिंग टिकट के यात्री इसी ट्रेन में जगह देने की मांग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।